23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Firozabad News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भाई ने बहन से की शादी, देखते रह गए अफसर

फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भाई और बहन ने आपस में शादी कर ली. जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया. आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है.

Firozabad News: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई-बहन के आपस में शादी रचाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में गत शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में नगर पालिका टूंडला, ब्लॉक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि प्रदान किए गए थे.

Also Read: Firozabad News: प्रेमिका से शादी करने के बाद बीजेपी नेता ने किया दूसरा विवाह, विरोध के बाद मुकदमा दर्ज

समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आए. इनमें से एक मामले में शादीशुदा भाई ने अपनी बहन से ही शादी कर ली थी. इस मामले की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में इस पूरे मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) निवासी युवक के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने तहरीर दी है.

Also Read: Agra News: वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 रुपए की वसूली, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है. इस अनुदान को पाने की लालच में ही एक भाई ने अपनी बहन से शादी कर ली. सोची समझी साजिश के तहत यह काम किया गया.

खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

टूंडला के खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है. दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से प्रदत्त गृहस्थी का सामान ले लिया गया है. छात्रा के दो आधार कार्डों की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Agra News: दारोगा पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र लेकर एसएसपी के पास पहुंची पत्नी, लगाया धोखा देने का आरोप

टूंडला कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में अनुपस्थित जोड़ों के स्थान पर फर्जी तरीके से शादी करने के मामले में तहरीर दी गई है. जांच की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें