Loading election data...

भुवनेश्वर से अब दुबई तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, सस्ते दर पर मिल रही है टिकट, जानें कितना किराया

भुवनेश्वर हवाई अड्डे से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा 15 मई से शुरू होगी. इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी. इसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शनिवार को उत्कल दिवस के मौके पर इस उड़ान के लिए टिकट की बिक्री शुरू की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 2:17 PM
an image

भुवनेश्वर हवाई अड्डे से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. इंडिगो अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा 15 मई से शुरू होगी. इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी.

सप्ताह में तीन दिन मिलेगी हवाई सेवा

पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है. इसके लिए टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को उत्कल दिवस के मौके पर इस उड़ान के लिए टिकट की बिक्री शुरू की. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुबई तक हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी.

प्रति सीट दस हजार रुपये किराया

इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि दुबई की पहली उड़ान के लिए प्रति सीट दस हजार रुपये किराया निर्धारित किया गया है. नवीन पटनायक ने कहा, “विकास के लिए कनेक्टिविटी अहम है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े हब में से एक दुबई तक सीधी कनेक्टिविटी से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के सफर का रास्ता खुलेगा.”

Also Read: चिरेका ने रचा नया कीर्तिमान, इस वित्तीय वर्ष 436 रेल इंजनों का निर्माण कर किया राष्ट्र के नाम
दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक

इंडिगो की वैश्विक बिक्री के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि विमानन कंपनी किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने में आगे रही है. उन्होंने बताया कि दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक तक सीधी उड़ानों का भी संचालन किया जाएगा.

Exit mobile version