14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: 5 जिलों में वोटिंग जारी, कोलकाता से बड़ी संख्या में बम बरामद, इलाके में दहशत

west bengal election 2021 kolkata police seize 26 pcs crude bomb : बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव जारी है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस अलर्ट हो गयी है. कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की एंटी राउडी शाखा (एआरएस) की टीम ने कोलकाता से 26 पीस क्रूड बरामद किया. हालांकि इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एआरएस की टीम ने बम बरामद की है.

Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव जारी है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस अलर्ट हो गयी है. कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की एंटी राउडी शाखा (एआरएस) की टीम ने कोलकाता से 26 पीस क्रूड बरामद किया. हालांकि इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एआरएस की टीम ने बम बरामद की है.

बेनियापुकुर थानांतर्गत सीआईटी रोड इलाके में एआरएस की टीम ने एक झोपड़ी से 26 पीस बम बरामद की. बरामद बमों को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि एआरएस की टीम को गुप्तचरों से टिप आॅफ मिली थी. सूचना थी कि उक्त इलाके में स्थित एक मकान के बगल में एक झोपड़ी है, जहां बम इकट्ठे किये जा रहे हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम से BJP कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला, TMC नेता पर आरोप

सूचना मिलने के बाद एआरएस की टीम बम निरोधी दस्ते की टीम के साथ मौके पर पहुंची. झोपड़ी की तलाशी लेने पर 26 पीस क्रूड बम बरामद की गयी. मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. सूत्रों ने बताया कि चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए असमाजिक तत्व बमों को इकट्ठा कर रहा है. हालांकि इस मामले में किस राजनैतिक पार्टी की संलिप्तता है, उसका पता नहीं चल पाया है.

पुलिस बम इकट्ठा करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को करया थाना इलाके के एक मकान से एआरएस की टीम ने 22 पीस क्रूड बम बरामद की थी. दरअसल, चुनाव के मद्देनजर कोलकाता और बंगाल पुलिस ने छापामारी और धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है. बम, असलहों के साथ ही अवैध नकदी रुपयों की भी बरामदगी की जा रही है. चुनाव तक पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगी.

Also Read: ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार का ‘डर’, सोशल मीडिया पर TMC सुप्रीमो का कॉल रिकॉर्ड वायरल…

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें