UP Election 2022: बरेली में पहले पोस्टल, फिर ईवीएम के वोटों की गिनती, चार घंटे में आ जाएंगे रिजल्ट

UP Election 2022: बरेली में सबसे पहले पोस्टल बैलेट से गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले भोजीपुरा, उसके बाद मीरगंज, आंवला, बहेड़ी, बरेली सदर, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर और कैंट विधानसभा की मतगणना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 7:58 AM
an image

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. मगर, अब 10 मार्च की मतगणना पर प्रत्याशियों से लेकर मतदाताओं तक की निगाह लगी हुई है. बरेली में उत्तर प्रदेश खाद्य निगम के गोदाम (परसाखेड़ा वेयरहाउस) में मतगणना होगी. यहां 14 फरवरी की शाम को ईवीएम रख दी गई थीं. मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

हर विधानसभा की 14-14 टेबल बनाने की तैयारी की गई है. हर टेबल पर चार से पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले भोजीपुरा, उसके बाद मीरगंज, आंवला, बहेड़ी, बरेली सदर, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर और कैंट विधानसभा की मतगणना होगी. रिजल्ट तीन से चार घंटे में आने की उम्मीद है. इसके लिए मतगणना कर्मियों को मार्च के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Also Read: बरेली में युवक को नहीं मिली नौकरी, तो बन गया टिकट दलाल, RPF ने किया गिरफ्तार
विजयी जुलूस पर रोक

निर्वाचन आयोग ने रिजल्ट आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के जुलूस पर रोक लगाई है.कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेगा.इसके लिए सभी विधायकों को मतगणना स्थल पर ही निर्देशित किया जाएगा.

Also Read: बरेली में चुनावी थकान उतरने के बाद प्रत्याशियों ने EVM की सुरक्षा का लिया जायजा, सभी को इस बात का है डर
हथियार और पान मसाला पर प्रतिबंध

मतगणना के दौरान अंदर जाने वालों की जांच पड़ताल की जाएगी. कोई भी किसी तरह का हथियार, माचिस, गुटखा, पान, मसाला आदि लेकर नहीं जा सकेगा. मतगणना स्थल पर पास होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version