11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में पहली बार अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट की होगी पढ़ाई, Vice Chancellor ने डिग्री कॉलेज में की शुरुआत

खरसावां के डिग्री कॉलेज में पठन पाठन कार्य शुरूा हो गया है. कोल्हान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो गंगाधर पंडा ने इसका उदघाटन किया. इस कॉलेज में पहली बार होगी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी. साथ ही बीबीए और बीसीए की पढ़ाई भी जल्द शुरू होगी.

Jharkhand News: कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर असुरा (बुरुडीह) गांव के पास नवनिर्मित खरसावां डिग्री कॉलेज (Kharsawan Degree College) में शुक्रवार (दो दिसंबर, 2022) से पठन पाठन का कार्य शुरू हो गया. कोल्हान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो गंगाधर पंडा ने दीप प्रज्वलित एवं शिलापट्ट  अनावरण कर कॉलेज का उद्घाटन किया. खरसावां में पहली बार अंडर ग्रेजुएट के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट की भी पढ़ाई होगी.

क्षेत्र का होगा शैक्षणिक विकास

इस मौके पर वीसी प्रो पंडा ने बताया कि यहां कॉलेज में यूजी के साथ-साथ पीजी की भी पढ़ाई होगी. इससे क्षेत्र का शैक्षणिक विकास होगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज में फिलहाल स्नातक में इतिहास, हिंदी एवं अंग्रेजी की पढ़ाई होगी. बच्चे अगले 20 दिनों तक नामांकन करा सकते हैं. साथ ही इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं हिंदी विषय में पीजी की भी पढ़ाई होगी. साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्रों से अपने आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की अपील की. कहा कि आने वाले समय में कॉलेज को ओर बेहतर बनाया जायेगा.

20 विद्यार्थी होने पर शुरू की जायेगी बीसीए और बीबीए की पढ़ाई

प्रो पंडा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा पर भी ध्यान दे रही है. आने वाले दिनों में खरसावां डिग्री कॉलेज में व्यावसायिक शिक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी. अगर 20 विद्यार्थी हो जाते हैं, तो इसी सत्र से बीबीए और बीसीए की भी पढ़ाई शुरू करा दी जायेगी. कॉलेज में सभी तरह के संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं. बीसीए की पढ़ाई के लिए कंप्यूटर लैब की भी स्थापना कर दी गयी है.

Also Read: हेमंत सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाने निकलेगी ‘खतियानी जोहार यात्रा’, लोगों से ली जाएगी राय

9.18 लाख की लागत से बनी है भव्य कॉलेज कैंपस

खरसावां के बुरुडीह में 9 करोड़ 18 लाख की लागत से भव्य कॉलेज कैंपस का निर्माण कराया गया है. लगभग चार एकड़ भूमि में फैले इस कॉलेज में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराया गया है. दो मंजिले इस कॉलेज में लिफ्ट तक की व्यवस्था है. खरसावां डिग्री कॉलेज की स्थापना होने से यहां के स्थानीय विद्यार्थियों का काफी लाभ मिलेगा. अपने घर के पास ही स्नातक व स्नाकोत्तर की डिग्री लेंगे.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलसचिव जयंत शेखर, कॉलेज विकास परिषद के समंवयक मनोज कुमार महापात्र, केयू के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी, डीएसडब्लू डॉ एससी दास, प्रोक्टर एमए खान, परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी, प्राचार्य मुस्ताक अहमद, डॉ विंदु भूषण भुइयां, प्रो अमलेश सिन्हा, शंभू अग्रवाल आदि उपस्थित थे. मौके पर सभी अतिथियों ने कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें