बीरभूम: ‘समूचे पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति शासक दल द्वारा जारी है. शासक दल के नेता, मंत्री समेत जमीनी स्तर में जुटे नेता और कार्यकर्ता भी लूट खसोट की राजनीति में शामिल है. पुरुलिया बांकुरा बांकुरा आसनसोल बीरभूम अवैध कोयला की कालाबाजारी और लूट का सूट जारी है बालू पत्थर बड़े पैमाने पर पाठ चल रहा है सब के पीछे शासक दल के नेता शामिल है.’ उक्त कथन है विरोधी दल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का है.
मंगलवार को बीरभूम जिले के नलहाटी स्थित हरिप्रसाद उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल के अत्याचार और भ्रष्टाचार दोनों से तंग हो चुकी है. आगामी चुनाव में तृणमूल का जाना तय है. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने अनुब्रत मंडल का नाम ना लेते हुए भी कटाक्ष कर कहा कि एक मछली विक्रेता का उपद्रव बीरभूम जिले के लोगों ने देखा है.
आज उपद्रव मचाने वाला मछली विक्रेता का तिहाड़ जाना तय है. उन्होंने कहा कि केवल मछली विक्रेता ही तिहाड़ नहीं जाएगा इसके पीछे भाईपो और बड़े नेता भी तिहाड़ का खाना खाएंगे. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने शिक्षक घोटाले को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों का नौकरी शासक दल के नेताओं और मंत्रियों ने खाया है. इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा.
Also Read: Chhattisgarh: युवती ने बात करने से किया इनकार तो युवक ने 51 बार घोंपा पेचकस, जानिए क्या है पूरा मामला?
उन्होंने कहा कि इस तरह से शासक दल के नेता पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार किया गया है जनता के धन को खाया गया है इसका भी जवाब जनता उन्हें देगी. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में पंचायत चुनाव में विरोधियों को खड़ा होने नहीं दिया गया उन्हें लड़ने नहीं दिया गया लेकिन इस बार आप लोगों से मैं पूछता हूं कि आप लोग लड़ाई के लिए तैयार हैं.
इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने ललकारते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में चोर, उचक्के को समाज से, कुर्सी से, राजनीति से सफाई करने की जरूरत है. इसके लिए आप लोग ब्लीचिंग पाउडर लेकर तैयार रहें. और हम लोग बड़े चोर को तिहाड़ भेजने की तैयारी करेंगे तभी समाज से इन चोरों का सफाया हो सकता है. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में इसी बीरभूम जिले में विरोधियों को खड़ा होने नहीं दिया जा रहा था, पार्टी का सभा करने नहीं दिया जा रहा था.