14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fitness Tips: चलते-चलते इस तरह मजबूत करें अपने एब्स, जानें क्या है तरीका

Fitness Tips: इस लेख में जानिए कैसे आप चलते समय अपने एब्स को मजबूत बना सकते हैं. सही मुद्रा, तेज चलना, पेट में खिंचाव बनाए रखना और अन्य सरल तकनीकों का पालन करके आप अपने एब्स को मजबूत कर सकते हैं.

Fitness Tips: व्यस्त जीवनशैली में व्यायाम के लिए समय निकालना कठिन हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चलते समय भी आप अपने एब्स को मजबूत कर सकते हैं? इस लेख में, हम आपको कुछ सरल और प्रभावी तरीके के बारे में बताएंगे, जिनसे आप चलते समय अपने एब्स को मजबूती दे सकते हैं. सही मुद्रा से लेकर चलते समय ट्विस्ट करने तक, ये सुझाव न केवल आपके एब्स को मजबूत करेंगे बल्कि आपके चलने के अनुभव को भी बेहतर बनाएंगे.

सही मुद्रा बनाए रखें

चलते समय अपनी पीठ सीधी रखें और पेट के हिस्से को अंदर की तरफ खींचे. इससे आपके एब्स पर दबाव बनेगा और वे मजबूत होंगे.

चलने की गति बढ़ाएं

तेज चलने से आपके एब्स पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वे मजबूत होते हैं.

पेट में खिंचाव बनाए रखें

चलते समय अपने पेट को कस कर रखें, जैसे आप अपने नाभि को रीढ़ की हड्डी की तरफ खींच रहे हों.

Also Read: Body Odor: पसीने की बदबू से छुटकारा कैसे पाएं, जानिए होममेड उपाय

Also Read: Bone Cancer: बच्चों को होता है हड्डियों के कैंसर का खतरा, ये होते हैं लक्षण

Also Read: Weight Loss: नेचुरल तरीके से दूर करें मोटापा, इन 10 फूड्स को डाइट्स में करें शामिल

बाहों का उपयोग करें

चलते समय अपनी बाहों को भी तेजी से हिलाएं. इससे आपके पेट की मांसपेशियों पर और अधिक काम होगा.

चढ़ाई पर चलें

यदि संभव हो, तो थोड़ी सी चढ़ाई वाली जगह पर चलें. इससे आपके एब्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और वे मजबूत होंगे.

चलते समय ट्विस्ट करें

चलते समय अपने धड़ को धीरे-धीरे एक तरफ से दूसरी तरफ मोड़ें. इससे आपके एब्स की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम मिलेगा.

Also Read: June Borns People Career: जून में जन्मे लोग इन फिल्ड्स में बनाएं करियर, मिलेगी सफलता

Also Read: Beauty Tips: डार्क सर्कल्स ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? जाने क्या है दूर करने का सबसे आसान तरीका

डीप ब्रीदिंग करें

चलते समय गहरी सांसें लें और पेट को अंदर-बाहर करें. इससे आपके एब्स पर काम होगा और वे मजबूत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें