बिहार: कर्मा-धर्मा के दिन बांका में बड़ा हादसा, स्नान करने गये पांच बच्चे नदी में डूबे, 3 लापता
बिहार में कर्मा-धर्मा पर्व के दिन बड़ा हादसा हुआ है. बांका जिले में स्नान करने गये पांच बच्चे नदी में डूब गये जिसमें तीन बच्चे अभी भी लापता है.
बिहार में कर्मा-धर्मा पर्व के दिन बड़ा हादसा हुआ है. बांका जिले में स्नान करने गये पांच बच्चे नदी में डूब गये जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी है और बांकि तीन लापता हैं.
घटना बांका के धोरैया प्रखंड के खड़ौधा जोठा पंचायत के पोठिया गांव की है.जहां श्रीपाथर गहिरा नदी के सुंदरकुंड घाट पर पांच बच्चे कर्मा-धर्मा पूजा पर नहाने के लिए गये थे. सभी बच्चे स्नान करने के बाद घर आकर पूजा-पाठ करने की तैयारी में थे. लेकिन इस बीच यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान एक बच्चा नदी में डूबने लगा. जिसे बचाने के क्रम में एक-एक करके अन्य बच्चे भी डूब गये.
बताया जा रहा है कि डूबने के दौरान बच्चे शोर मचाने लगे. जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े. तैरने वाले लोग भी नदी में कूदे. वहीं 5 में 2 बच्चों को डूबने से बचा लिया गया. जिनका अब तक पता नहीं चला है- उसमें सातवीं की छात्रा कोमल कुमारी (12 वर्ष) पिता – आजाद साह, पांचवीं की छात्रा इनू कुमरी (11 वर्ष) पिता-हेमेंद्र प्रसाद सिंह व नवोदय की षष्ठ वर्ग की छात्रा अनुष्का कुमारी (12 वर्ष) पिता कुंदन सिंह शामिल हैं. तीनो बच्चों की तलाश जारी है. बता दें कि कल मधेपुरा और खगड़िया में भी ऐसा हादसा हो चुका है.
गुरुवार को मधेपुरा के चौसा एवं सिंहेश्वर में अलग अलग घटनों में बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी. चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर में डूबने से दो परिवार के पांच बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं खगड़िया के परबत्ता में नहाने के दौरान गंगा नदी में दो बच्चे डूब गये थे. दोनों की मौत हो गयी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan