आगरा: पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ महोत्सव की हुई शुरुआत, हरे कृष्णा की धुन पर आमंत्रण यात्रा में थिरके श्रद्धालु

इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप के नेतृत्व में 20 जून को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. हरि बोल व हरे कृष्ण हरे कृष्ण के कीर्तन के साथ भव्य आमंत्रण यात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके प्रतिष्ठान के बाहर जुड़ गई.

By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2023 9:14 PM

आगरा. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए लोगों को बुलावा देने के लिए इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने शहर भर के श्रद्धालुओं के पास श्रद्धा भाव से निमंत्रण पहुंचाया. निमंत्रण यात्रा की शुरुआत सिंधी बाजार के पीपल वाले गेट से हुई और यह यात्रा फुव्वारा, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए बेलनगंज तिराहे पर समाप्त हुई. इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ व पुष्प वर्षा की गई.

पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ महोत्सव की हुई शुरुआत

कमला नगर के श्री जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर पर 16 तारीख से पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो गई. जिसके लिए आज शहर के पुराने बाजार में आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया. इस आमंत्रण यात्रा में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लोगों को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का निमंत्रण दिया. सभी से निवेदन किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में श्री जगन्नाथ भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचकर पुण्य कमाए. इस यात्रा का शुभारंभ आरएसएस के ब्रज प्रांत प्रमुख केशव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया.

20 जून को होगा कार्यक्रम का आयोजन

इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप के नेतृत्व में 20 जून को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. उसके लिए हरि बोल व हरे कृष्ण हरे कृष्ण के कीर्तन के साथ भव्य आमंत्रण यात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके प्रतिष्ठान के बाहर जुड़ गई. वहीं कुछ लोग कीर्तन की धुन पर नित्य करते हुए भी नजर आए.

Also Read: ताजमहल के दीदार के बीच गर्मी बनी रोड़ा, पर्यटकों के उत्साह कमी, दुपट्टे और छतरी से बचाव करते नजर आ रहे लोग
यह होंगे कार्यक्रम

18 जून को कमला नगर (रश्मि नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में नयन उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जहां 15 दिन के बाद भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग दर्शन देंगे. इस मौके पर छप्पन भोग व फूल बंगला का भी आयोजन होगा. 17 जून को बल्केश्वर महादेव मंदिर से शाम 4.30 बजे आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version