सूमो और ऑटो की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत, शव देख ग्रामीणों ने जाम की सड़क
अरवल : जिले के किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पाली पथ एसएच-69 मुख्य मार्ग स्थित धोखहारा मोड़ के पास पालीगंज की तरफ से किंजर की ओर आ रही सुमो विक्टा एवं किंजर से नदहरी के लिए जा रही ऑटो में सीधी टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है.
अरवल : जिले के किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पाली पथ एसएच-69 मुख्य मार्ग स्थित धोखहारा मोड़ के पास पालीगंज की तरफ से किंजर की ओर आ रही सुमो विक्टा एवं किंजर से नदहरी के लिए जा रही ऑटो में सीधी टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है.
हादसे में ऑटो पर सवार पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव के विकास कुमार (25 वर्ष), ऑटो चालक नीरज राम (24 वर्ष), कुंदन कुमार (18 वर्ष) के अलावा सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर धोखहारा गांव निवासी सरयू बिंद (43 वर्ष), एवं किंजर थाना क्षेत्र के महरिया गांव निवासी शारदा बिंद (40 वर्ष) की मौत हो गयी.
हादसे में घायल कुंदन को छोड़ कर अन्य सभी चारों लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे. घटना की सूचना पर किंजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ चंद मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर घायल कुंदन को किंजर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, अन्य चारों लोगों को किंजर पुलिस ने सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
इधर, घायल युवक कुंदन कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मालूम हो मृतका शारदा बिंद और हादसे में मारे गये मखदुमपुर धोखहारा निवासी सरयू बिंद दोनों आपस में संबंधी हैं.
हादसे में मृत तीन लोगों का शव नदहरी गांव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. किंजर पाली पथ एसएच-69 को दो जगहों पर नदहरी गांव में सड़क जाम कर नारे लगाने लगे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम तक रहा. जाम के दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी.
सड़क जाम की सूचना पर सिगोड़ी थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे. वहीं, बीडीओ पालीगंज चिरंजीवी पांडे ने 20 हजार रुपये परिवारिक लाभ देने की घोषणा की. नदहरी कोदहरी पंचायत की मुखिया राधिका देवी के प्रतिनिधि गणेश दत्त प्रसाद ने सभी मृतकों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान की. इसके बाद काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया.