20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के पांच MLA रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के शैक्षिक माहौल पर रखेंगे निगाह, 15 विश्वविद्यालयों में 75 सदस्य नामित

यूपी में विश्वविद्यालयों के शैक्षिक माहौल को सुधारने के​ लिए अब विधानसभा सदस्य भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक अहम पहल के तहत सभी विश्वविद्यालयों में सरकारी धन के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने, मनमानी पर लगाम लगाने और शैक्षिक माहौल के सुधार को 75 विधायकों को जिम्मा सौंपा गया है. ये 75 विधायक 15 विश्वविद्यालयों के शैक्षिक माहौल समेत सभी चीजों पर निगाह रखेंगे. इसके साथ ही शैक्षिक स्तर के सुधार को सुझाव भी देंगे.

बरेली में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 5 विधायकों को सदस्य नियुक्त किया गया है. इसमें भाजपा के कैंट विधानसभा से विधायक संजीव अग्रवाल और मीरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा को नामित किया गया है.

इसके अलावा भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, बदायूं शहर विधासनभा से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश गुप्ता और पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विवेक वर्मा को भी कार्यपरिषद में सदस्य नामित किया गया है. ये सभी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अपनी भूमिका अदा करते नजर आएंगे.

इसके साथ ही 70 अन्य विधायकों को यूपी की बाकी बची 14 यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद का सदस्य बनाया गया है. इसके पीछे यूनिवर्सिटी में शैक्षिक माहौल को सुधारने के साथ ही शिक्षक और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण करना भी है.

Also Read: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक एफआईआर दर्ज होने पर भड़के, पुलिस पर लगाए आरोप, अखिलेश यादव के सवाल से गरमाई सियासत

यह सदस्य विधायक यूनिवर्सिटी में होने वाले निर्माण कार्यों पर भी निगाह रखेंगे. इसके साथ ही समय-समय पर यूनिवर्सिटी में होने वाली बैठक में शामिल होकर सुझाव भी देंगे. इस पहल से आने वाले दिनों में प्रदेश के विश्वविद्यालयों का माहौल बेहतर होने से लेकर छात्रों की विभिन्न समस्याओं का प्रभावी समाधान होने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने संबंधित अधिनियम के तहत सभी नामित सदस्यों को सदन द्वारा निर्वाचित मानने को पत्र जारी किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें