UP: कानपुर में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मिले पांच नए मरीज, मचा हड़कंप, एक्टिव केस की संख्या 10 पहुंची

कानपुर में सोमवार को तीन व दो केस शनिवार और रविवार को मिले हैं. वहीं शहर में एक्टिव केस की संख्या दस पहुंच गई है. एक्टिव दस केसों में आठ महिलाएं और दो पुरुष हैं. एक मरीज को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 1:29 PM

कानपुरः यूपी में कोरोना ने अपनी दस्तक एक बार फिर से दे दी है. कोरोना की दस्तक के बाद अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर में सोमवार को तीन व दो केस शनिवार और रविवार को मिले हैं. इनकी रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई. तीन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और महाराष्ट्र मिली है. वहीं शहर में एक्टिव केस की संख्या दस पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सूटरगंज और आजाद नगर के दो केस बीते दिनों के हैं, जबकि काकादेव, गीता नगर और गंगापुर कालोनी यशोदा नगर में तीन मरीज मिले. एक्टिव दस केसों में आठ महिलाएं और दो पुरुष हैं. एक मरीज को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेडिकल स्टाफ को अलर्ट होना होगा

एसीएमओ डॉ.आरके गुप्ता का कहना है कि कोविड मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की मिल रही है. वहीं सीएमओ डॉ.आलोक रंजन का कहना है कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लोगों के साथ डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को अलर्ट होना होगा. कोरोना नियमों का पालन किया जाए तो संक्रमण रोकना आसान होगा.

स्वास्थ्य विभाग में सर्विलांस टीमें तैनात

कोरोना के मरीज आते ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. सर्विलांस टीमों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही सैम्पलिंग भी बढ़ा दी गई है. सीएमओ ने सर्विलांस टीमों को हिदायत दी है कि पॉजिटिव केसों के आते ही सभी संपर्क में रहने वालों के नमूने लिए जाएं.

Also Read: kanpur fire news: कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी आग से जली SBI बैंक, ग्राहकों की नगदी सुरक्षित
जल्द हो सकती है मॉकड्रिल

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में अलर्ट है. फिलहाल कोरोना संक्रमितों के लिए जीएसवीएम में 20 बेड तैयार कर लिए गए हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत अलग-अलग जगह रोज 1500 जांचे हो रही हैं. तैयारियों को परखने के लिए जल्द ही मॉकड्रिल भी कराया जा सकता है. वहीं कानपुर में कोरोना की वैक्सीन लगना बंद हो चुकी है. वैक्सीन का कोई स्टॉक नहीं है. इसलिए सरकारी स्तर पर वैक्सीन कहीं भी नहीं लग रही है. प्राइवेट में भी कोरोना की वैक्सीन किसी अस्पताल में नहीं लग रही है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version