अलीगढ़: जिले में कोरोना के पांच मरीजों की हुई पुष्टि, सीएमओ बोले- 10 और 11 अप्रैल को होगा मॉकड्रिल
अलीगढ़ में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को कोरोना के 5 मरीजों की सीएमओ ने पुष्टि की है. हालांकि मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है.
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को कोरोना के 5 मरीजों की सीएमओ ने पुष्टि की है. हालांकि मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है. अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकारी स्तर पर अस्पतालों की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड को लेकर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग क्रियाशील है. इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर बनाया गया है. अस्पताल परिसर किसी भी आकस्मिक स्थिति को निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी, स्वच्छता और मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही कोविड का लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने की सलाह दी गई है.
CMO बोलें-कोरोना को लेकर जिले में होगा मॉकड्रिल
सीएमओ ने बताया कि इस समय कोविड-19 में जो लक्षण दिखाई दे रहे है उसमें बुखार, बदन दर्द, आंखों में दर्द और थकान होना इस तरह के लक्षण है. जो सामान्यतः वायरल बीमारियों में होते हैं. उन्होंने बताया कि अभी जो लक्षण मिल रहे हैं वह माइल्ड टू मॉडरेट कैटेगरी के है. सामान्य दवा किट को खाने से ही रोगी पूर्णतया स्वस्थ महसूस करेगा. वही कोरोना को लेकर 10 और 11 अप्रैल को जिले में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पूर्वानुमान की समीक्षा जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सरकारी अस्पताल में 47 वेंटिलेटर है और आवश्यकता पड़ने पर सभी को क्रियाशील किया जाएगा. वहीं ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को क्रियाशीलता रखा गया है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी संसाधन पूर्णतया सही है. आवश्यकता पड़ने पर व्यवहार में लिया जाएगा.
CMS अनुपम भास्कर बोलें- कोरोना को लेकर लोगों कर रहें हैं जागरूक
दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के सीएमएस अनुपम भास्कर ने बताया कि कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है. जो भी मरीज आ रहा है. उससे दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. जिससे बचाव किया जा सकें. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीनेट हो चुके हैं. वह बचाव की श्रेणी में हैं. इसके अलावा खांसी, जुखाम किसी को होता है तो वह कोरोना की जांच करा लें. उन्होंने बताया कि दीनदयाल अस्पताल में 48 वेंटीलेटर तैयार है. वही 106 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है. चार ऑक्सीजन प्लांट है जो नियमित रूप से काम कर रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार आने वाले के लिए आईसीयू के 10 बेड सुरक्षित रखे गये हैं. इसके साथ कर्मचारियों की ड्यूटी भी रोस्टर के अनुसार से निर्धारित कर दिया गया है.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़
Also Read: UP: अलीगढ़ के ताला कारोबार को मिला GI टैग, हाथरस की हींग भी शामिल, उद्यमियों में खुशी