9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के कुसुंडा में गर्म ओवर बर्डन की चपेट में आने से पांच लोग झुलसे, हालत गंभीर

कोयला चुनने के दौरान बुधवार की सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ. गाेधर काली बस्ती की उषा देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि दर्जनों महिलाएं 14 नंबर कोल डंप के समीप ओबी के साथ आने वाला कोयला चुनने गयी थीं. आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी गर्म ओबी गिरा रही थी.

कुसुंडा क्षेत्र की एनजीके कोलियरी में संचालित यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकले गर्म ओबी की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गये. इनमें दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि परियोजना में कोयला चुनने के दौरान बुधवार की सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ. गाेधर काली बस्ती की उषा देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि दर्जनों महिलाएं 14 नंबर कोल डंप के समीप ओबी के साथ आने वाला कोयला चुनने गयी थीं. आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी गर्म ओबी गिरा रही थी. इसी दौरान सीआइएसएफ के पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें खदेड़ा. ओबी का डस्ट चारों तरफ फैलने से अंधेरा-सा हो गया था. भागने के क्रम में गर्म ओबी की चपेट में आने से रीना देवी (28 वर्ष, नयी दिल्ली धनसार), रानी कुमारी (18 वर्ष, काली बस्ती), खुशी कुमारी (12 वर्ष, काली बस्ती), ज्योति कुमारी (8 वर्ष, काली बस्ती) और बंटी कुमार (10 वर्ष, काली बस्ती) झुलसकर बेहोश हो गये. ओबी का अंधेरा छंटने पर बस्ती के लोग महिलाओं व बच्चों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.

दो की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती

एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंची रीना देवी व वर्षीय खुशी कुमार की हालत अत्यंत गंभीर देख उन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर जाने की सलाह दी. इसके बाद खुशी कुमारी के परिजन उसे बरटांड़ के जालान व रीना कुमारी को गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं रानी कुमारी, ज्योति कुमारी व बंटी कुमार का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

पैसे के लिए ओबी से चुनते हैं कोयला

बस्ती की महिलाओं ने बताया कि पहले लोकल सेल में गाड़ियाें की लोडिंग होती थी. इससे उनका रोजी रोजगार चलता था. कई सालों से लोडिंग बंद है. इस कारण बस्ती के लोग ओबी से कोयला चुनने जाते हैं और इसी को बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं.

Also Read: धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में शुरू हुआ कोयले का अवैध धंधा, शिकायत करने वालों से होती है मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें