6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BREAKING: बिहार में बंद घर के अंदर फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सुपौल जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव बंद घर के अंदर से मिला है. पांचों शव फंदे से लटके पाये गये जिसके बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है कि ये खुदकुशी का मामला है या इसके पीछे कुछ और साजिश है.

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 गद्दी गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.मृतकों में पति-पत्नी सहित तीन बच्चे शामिल हैं. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सामने आत्महत्या की नौबत आ गई.घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी, जिसके बाद घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद शनिवार की सुबह लगभग सात बजे भागलपुर से फोरेंसिक जांच टीम पहुंचकर अपने अनुसंधान में जुट गई.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों को गुरुवार की संध्या दुर्गंध का अहसास हुआ तो लोगों ने सोचा कि शायद कहीं कोई जानवर मर गया है. शुक्रवार की संध्या जब दुर्गंध तेज हो गया तो आस पड़ोस के लोग किसी अनहोनी की शंका जताने लगे. अत्यधिक दुर्गंध आने पर जब लोग उस दिशा में गए तो देखा कि एक घर के अंदर से दुर्गंध आ रहा है, लेकिन घर बंद रहने के कारण लोगों ने इस बात की सूचना पहले स्थानीय मुखिया को दी. मुखिया ने मौके पर पहुंच अन्य गणमान्य लोगों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घर के खिड़की को तोड़कर अंदर झांका तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी.

लोगों ने देखा कि घर के अंदर एक साथ पांच शव फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद राघोपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और तत्काल ही घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एसपी सुपौल मनोज कुमार, एसडीओ वीरपुर सत्येंद्र कुमार यादव, एएसपी वीरपुर रामानंद कुमार कौशल, इंस्पेक्टर केबी सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष राघोपुर सुशांत कुमार चंचल, निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित दर्जनों पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया.

घटना का अवलोकन करने के बाद एसपी सुपौल द्वारा घटना की सूचना भागलपुर फोरेंसिक टीम को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल को सील कर मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी व तीन बच्चे शामिल हैं, जिसकी पहचान राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड नंबर 12 निवासी 52 वर्षीय मिश्री लाल साह, 45 वर्षीय उनकी पत्नी रेणु देवी, 15 वर्षीया पुत्री रोशन कुमारी, 14 वर्षीय पुत्र ललन कुमार व आठ वर्षीया पुत्री फूल कुमारी के रूप में की गई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें