Loading election data...

साहिबगंज : नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए पांच रेल यात्री, सामान गायब

वनांचल एक्सप्रेस से ही आरपीएफ ने तीनों यात्री को अचेतावस्था में उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें मुर्शिदाबाद के अबू शहिद, फरक्का के आतिफ व पाकुड़ के सलीम शेख हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2023 5:00 AM

साहिबगंज : नशाखुरानी गिरोह सदस्यों ने रांची से चलकर भागलपुर आनेवाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे पांच रेल यात्रियों को नशा का सामान खिलाकर शिकार बनाया. यात्रियों का हजारों रुपये नकद व समान को लेकर फरार हो गया. वनांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने दो यात्री को अचेतावस्था में ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें मुर्शिदाबाद के रहनेवाला गोपाल ब्रो व कटिहार के रहनेवाले सिकंदर है. इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि सिकंदर एवं गोपाल दोनों रांची से भागलपुर जा रहे थे. रांची में ही दोनों के अज्ञात व्यक्ति बिस्किट खिलाकर बेहोश कर के समान लेकर फरार हो गया. सिकंदर का तीन हजार रुपये नकद, घड़ी व मोबाइल व गोपाल का 14 हजार रुपये नकद, मोबाइल की चोरी होने की बात सामने आयी है. दोनों यात्री के होश आने पर अपने घर लौट गये.

रांची में ही अज्ञात व्यक्ति ने बिस्किट खिलाया, वनांचल एक्सप्रेस में थे सवार

दूसरा मामले में वनांचल एक्सप्रेस से ही आरपीएफ ने तीनों यात्री को अचेतावस्था में उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें मुर्शिदाबाद के अबू शहिद, फरक्का के आतिफ व पाकुड़ के सलीम शेख हैं. अबू शहिद ने बताया कि हमलोग रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. एक अज्ञात व्यक्ति ने हमलोगों को बिस्किट दिया. इसके बाद हम तीनों वनांचल ट्रेन में चढ़ गये. इसके बाद से हमें कुछ याद नहीं है. तीनों युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि तीनों युवकों को सही ढंग से होश आने के बाद ही मामले की जानकारी मिल सकती है.

Also Read: साहिबगंज : एक कमरे में चल रहा महिला थाना, स्कूटी के भरोसे थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version