Loading election data...

धनबाद: छापामारी में पांच आरा मिल ध्वस्त, 25 लाख की लकड़ी जब्त

धनबाद के धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थंभा में संचालित अवैध आरा मिलों के खिलाफ गुरुवार को वन विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 5 आरा मिलों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही 25 लाख की लकड़ी जब्त की गयी.

By Syndication | May 19, 2023 5:43 AM

खोरीमहुआ: झारखंड के धनबाद जिले के धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थंभा में संचालित अवैध आरा मिलों के खिलाफ गुरुवार को वन विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर चलवाकर कई अवैध आरा मिलों को ध्वस्त करा दिया गया. सैकड़ों गाड़ी लकड़ी जब्त की गयी. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गयी है.

डीएफओ के नेतृत्व में चला अभियान

डीएफओ अंकित सिंह, पूर्वी क्षेत्र डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थंभा के पांच आरा मिलों को ध्वस्त किया गया. अभियान में वन विभाग के सैकड़ों अधिकारी एक साथ चार आरा मिल पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और सभी आरा मिल संयंत्र तथा लकड़ियों को जब्त कर लिया.

Also Read: झारखंड: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

डीएफओ अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोडवाडीह में डब्बू मियां के दो आरा मिल, जोलहवाडीह (ढाकोसारण) निवासी मो मुस्ताक (पिता हबीब मियां) का एक तथा धमला सराकवाटांड़ में पांडेय का एक आरा मिल एवं बसडूबिया के आरा मिल को ध्वस्त किया गया. सभी मशीनों को जब्त किया गया है. बताया कि छापामारी के दौरान 25 ट्रैक्टर, चार जेसीबी, आधा दर्जन हाइवा, एक हाइड्रा वाहन भी लगाये गये थे. जब्त लकड़ियों की कीमत करीब 25 लाख है. सभी आरा मिल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घोड़थंभा में और भी कई आरा मिल हैं, उनपर नजर रखी जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: हाईकोर्ट का आदेश, दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को लेकर 6 माह में पूरी करें विशेष इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version