एएमयू आरसीए के पांच छात्रों ने की UPSC उत्तीर्ण, शानदार प्रदर्शन के लिए निदेशक और प्रोफेसरों ने दी बधाई

UPSC CSE 2022 Final Result: एएमयू आरसीए के पांच छात्रों ने UPSC उत्तीर्ण की है. एएमयू कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने सफल उम्मीदवारों को उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2023 9:33 PM
an image

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के पांच छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में कामयाबी हासिल की है. चयनित छात्रों में असद जुबेरी (एआईआर-86), आमिर खान (एआईआर 154), मोहम्मद शादाब (एआईआर 642), निहाला कासिम शरीफ (एआईआर 706), और रिंकू सिंह राही (एआईआर 921) शामिल हैं. प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी, निदेशक, आरसीए, एएमयू ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी. एएमयू कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने सफल उम्मीदवारों को उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे. कुलसचिव मोहम्मद इमरान, आईपीएस ने भी छात्रों को बधाई दी.

निदेशक और प्रोफेसरों ने दी बधाई

गौरतलब है कि असद जुबेरी और आमिर खान ने एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एएमयू से 2019 में बीटेक भी किया. मो. शादाब ने एएमयू में बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई भी की है. असद जुबेरी, आमिर खान, मोहम्मद शादाब और निहला कासिम शरीफ अलग-अलग सत्रों में आरसीए में शामिल हुए और सिविल सेवा की तैयारी की, जबकि रिंकू सिंह राही एक पूर्व-आरसीए छात्र हैं.

Also Read: UPSC परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई, टॉपर्स की टॉप टेन लिस्ट में 6 लड़कियां शामिल
SC-ST और महिलाओं को दी जाती है निशुल्क कोचिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संचालित आवासीय कोचिंग एकेडमी की स्थापना 2010 में रजिस्टर एएमयू द्वारा की गई थी. यह कोचिंग विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की योजना की मंजूरी के अनुसार स्थापित गई थी . यहां माइनॉरिटी, SC-ST और महिलाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाती है. यह कोचिंग प्रोग्राम के तहत चुने गए छात्र शेरवानी हॉल में रहते हैं और छात्राओं को आरसीए बालिका छात्रावास में ठहराया जाता है. AMU में एक समय था. जब छात्र आईएएस – पीसीएस निकालते थे, 1977 में एएमयू के 17 विद्यार्थियों ने सिविल सेवा में सफलता पाई थी. लेकिन इधर कुछ वर्षों में सफलता का औसत बहुत कम रहा. AMU की RCA कोचिंग एकेडमी में सिविल की प्री कोचिंग के साथ मेंस की भी तैयारी कराई जाती है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Exit mobile version