यूपी निकाय चुनाव: अलीगढ़ में 5606 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट, चार दिवसीय प्रशिक्षण पूरा

अलीगढ़ में दूसरे चरण में नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2023 6:22 PM

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में दूसरे चरण में नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट डाला. कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण में 5606 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

इस दौरान मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए 6 कंपार्टमेंट भी बनाए गए हैं. मतदान प्रशिक्षण और मतगणना को सफल बनाए जाने के लिए जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. वहीं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है.

मतदान की गहनता समझाई गई

अलीगढ़ में 11 मई को नगर निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें पीठासीन अधिकारी P1, P2, P3 को चुनाव वाले दिन उनके दायित्व को गहनता से समझाया जा रहा है. मतदान के दौरान लिफाफे बनाने से लेकर चुनाव संपन्न कराने तक सभी ट्रेनिंग मतदान कार्मिकों को दी जा रही है. मास्टर ट्रेनर शहाबुद्दीन ने बताया कि बुधवार को द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

मतदान में वन प्लस फोर टीम लगेगी. इनको एक साथ बैठाकर प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण वीडियो और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया. वहीं प्रशिक्षण के बाद मतदान कार्मिक डाक द्वारा मत डाल सकेंगे. मास्टर ट्रेनर शहाबुद्दीन ने बताया कि प्रशिक्षण से पूर्व मतदान कार्मिकों को “प्रारूप-क” दिया गया. जो प्रशिक्षण के बाद अपना डाक मतपत्र डाल सकते हैं.

5606 मतदान कार्मिकों ने डाले वोट

वहीं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि नगर निगम निकाय चुनाव के जितने भी मतदान कार्मिक है. उनके द्वितीय चरण की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 10% मतदान कार्मिक रिजर्व में रखे गए हैं, और 5606 मतदान कार्मिक हैं जिनके ट्रेनिंग के बाद पोस्टल बैलट की व्यवस्था है. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद मतदान कार्मिकों के जो भी नगर निकाय क्षेत्र है. वहां के लिए वे अपने पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट डाल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version