आर्मी ऑफिसर बनकर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार
दबोचे गये आरोपियों के नाम शिवम पांडेय, रोहित कुमार गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार गौतम और उमा कांति यादव हैं. सभी यूपी के गाजीपुर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताये गये हैं. उनके पास से इंडियन आर्मी का फर्जी पहचान पत्र और कई फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी जब्त हुए हैं.
कोलकाता: खुद को इंडियन आर्मी (Indian Army) में बड़े रैंक का ऑफिसर बता कर बेरोजगार युवाओं को सेना में नौकरी (Sarkari Naukri) दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व आर्मी के मिलिटरी इंटेलिजेंस (Army Military Intelligence) के अधिकारियों के संयुक्त अभियान में पकड़ा है.
-
आर्मी में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती कराने के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम
-
पकड़े गये आरोपियों के पास से आर्मी का फर्जी पहचान पत्र जब्त
-
लालबाजार की एआरएस टीम ने न्यू मार्केट इलाके से किया गिरफ्तार
सभी पांच ठग उत्तर प्रदेश के
दबोचे गये आरोपियों के नाम शिवम पांडेय, रोहित कुमार गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार गौतम और उमा कांति यादव हैं. सभी यूपी के गाजीपुर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताये गये हैं. उनके पास से इंडियन आर्मी का फर्जी पहचान पत्र और कई फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी जब्त हुए हैं.
गिरोह के 5 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें आर्मी की मिलिटरी इंटेलिजेंस के अधिकारियों से खबर मिली कि उत्तर प्रदेश का एक गैंग, जिसके सदस्य खुद को आर्मी के जवान बताते हैं, के पांच सदस्य मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट के पास देखे गये हैं. यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को आर्मी में ट्रेनिंग देने के नाम पर उन्हें ठग रहा है. जानकारी के बाद सोमवार रात को मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में एआरएस व आर्मी की मिलिटरी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने एक होटल के आसपास गुप्त अभियान चलाया. इस दौरान गिरोह के पांचों सदस्यों को दबोच लिया गया.
Also Read: ईमान को मिला सम्मान: मोहम्मद अबू ने तीन साल तक संभाल कर रखा रुपये से भरा बैग
मोटी रकम लेने कोलकाता आया था गिरोह
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि छह लाख रुपये देने के एवज में एक युवक को आर्मी में नौकरी देने के लालच में फंसा कर गिरोह के पांचों साथी उससे रुपये लेने कोलकाता आये थे. मांगी गयी रकम को कम करने को लेकर युवक से उनकी बातचीत हो रही थी. इसी बीच, पुलिस उनतक पहुंच गयी. आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वे यूपी में रह कर कोलकाता के कई युवाओं को नौकरी देने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऑनलाइन अपने पास मंगवा कर उन्हें ठग चुके हैं.
आर्मी की वर्दी में पकड़ा गया पांच में से एक आरोपी
संपर्क करने वाले बेरोजगार युवकों को गिरोह के पांचों गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट कर्नल बताता था. जब वह अपने साथियों के साथ पकड़ा गया, उस समय भी वह आर्मी की पोशाक पहने हुए था. पकड़े गये आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस उनतक पहुंचने की कोशिश कर रही है.