Bihar News: जमुई में ई-रिक्शा से दबकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत, चार अन्य लोग घायल
जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग पर एक ई रीक्शा के पलट जाने से एक पांच वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल भी हो गए है. सभी घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है.
जमुई जिले के जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड मोड़ के समीप शनिवार को ई-रिक्शा से दबकर पांच वर्षीय बालक आजाद कुमार की मौत हो गयी. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल भी हो गये है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने आजाद को मृत घोषित किया. अन्य सभी लोगों का इलाज अभी किया जा रहा है.
चालक को जहरीले कीड़े ने काट लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के जमालपुर मरपा गांव निवासी सतीश चौधरी अपने पुत्र आजाद कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जिले के खैरा प्रखंड स्थित कगेश्वर गांव में यज्ञ देखने गए थे. वहां से सभी यज्ञ देखकर एक इ-रिक्शा से जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग होते हुए घर जा रहे थे. जहां मोड़ के पास पहुंचते ही चालक को अचानक ई रीक्शा में ही एक जहरीले कीड़े ने काट लिया.
चालक ने खोया नियंत्रण
जहरीले कीड़े के काटने की वजह से ई रीक्शा चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पास में ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें ई रीक्शा के नीचे दबकर पांच वर्षीय बालक आजाद कुमार की मौत हो गयी. इस घटना में सतीश चौधरी, उसका बड़ा बेटा अक्षय कुमार, लखीसराय बाजार निवासी सुनील चौधरी, उसकी बेटी अमृता कुमारी घायल हो गये हैं.
Also Read: Video: लालू यादव ने पटना में धूमधाम से मनाया अपना 75 वां जन्मदिन, केक के रूप में काटा 85 किलो का लड्डू
घायलों का हो रहा इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां आवश्यक जांच के बाद पाँच वर्षीय आजाद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल का अभी भी इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.