23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : अजय नदी के किनारे सपाट मैदान पिकनिक मनाने के लिए कर रहा है आकर्षित

नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर नाला से लगभग सात किलोमीटर दूर अजय नदी का महेशमुंडा घाट अवस्थित है. वहीं पश्चिम बंगाल के गौरांगडीह से सात किलोमीटर दूर पर अवस्थित है. नाला से बस, ऑटो या टोटो के अलावा निजी वाहनों से जाया जा सकता है. गौरांगडीह से मिनी बस एवं ऑटो से जाया जा सकता है.

जामताड़ा : नववर्ष पर दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने का मजा अलग है. लोग अपने-अपने पसंदीदा पिकनिक स्पॉट चुनते हैं. भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में शांत एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरे व शहरी शोरगुल से दूर शांत परिवेश में दिन व्यतीत करना एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है. ऐसे तो नाला प्रखंड क्षेत्र में ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व समेटे हुए कई पिकनिक स्पॉट हैं, लेकिन झारखंड एवं पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवस्थित अजय नदी के महेशमुंडा घाट पर युवाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है. विस्तृत नदी, सफेद रेत एवं नदी किनारे सपाट मैदान रहने के कारण बंगाल एवं झारखंड के लोग प्रत्येक वर्ष पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. इस स्थान का खासियत यह है कि नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर रहने के कारण आवागमन की सुविधा तो है ही नजदीक गौरांगडीह, पानुड़िया, नाला जैसे बाजार रहने के कारण लोगों को अपनी सुविधा का सारा सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता. विस्तृत नदी व शांत परिवेश के कारण लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है लोग अपने स्थान को सुरक्षित रखने लगे हैं. नदी के उस पार बंगाल के लोग तो इस पार झारखंड के लोगों के पहुंचने के कारण मेला जैसा लगने लगता है. जानकारी हो कि अजय नदी के जुड़ीडंगाल, मोहनपुर, माड़ालो के अलावा पाथरघाटा, परिहारपुर आदि घाटों पर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.

कैसे जायें पिकनिक स्पॉट

नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर नाला से लगभग सात किलोमीटर दूर अजय नदी का महेशमुंडा घाट अवस्थित है. वहीं पश्चिम बंगाल के गौरांगडीह से सात किलोमीटर दूर पर अवस्थित है. नाला से बस, ऑटो या टोटो के अलावा निजी वाहनों से जाया जा सकता है. गौरांगडीह से मिनी बस एवं ऑटो से जाया जा सकता है.

क्या-क्या है सुविधाएं

नदी के किनारे विस्तृत मैदान, नदी का विशाल भूभाग के अलावा महेशमुंडा मोड़ पर स्टेशनरी की दुकानें, राशन दुकानें, होटल, ताजा हरा साग सब्जी की दुकानें है. वैसे नाला और गौरांगडीह से आवश्यक सामग्री एकत्र किया जा सकता है.

Also Read: जामताड़ा : प्राकृतिक सौंदर्य से भरा मांलंचा पहाड़ की तलहटी में मनायें पिकनिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें