16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनकर तैयार, जल्द किए जाएंगे आवंटित

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैटों का निर्माण करवा रहा है, यह भगवा रंग में दिखेंगे. जल्द ही इन फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एक फ्लैट पर 80 लोगों ने दावेदारी की हैं.

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैटों का निर्माण करवा रहा है, यह भगवा रंग में दिखेंगे. इन फ्लैटों के निर्माण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया हो गया है, बाकी भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

जल्द ही इन फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सीएम योगी ने दिसंबर 2021 में गरीबों का आशियान बनाने के लिए स्वयं भूमि पूजन किया था. पात्र लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देने के लिए चाबी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आएंगे और लाभार्थियों को चाबी देंगे.

फ्लैट को भगवा रंग में रंगे जाने पर हो रही है चर्चा

फ्लैटों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि अतीक गैंग के माफिया राज को लेकर लोगों के मन में जो दहशत थी, उसको खत्म करने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण फ्लैटों को भगवा रंग में रंगवा रहा है. इस बारे में पीडीए सचिव के अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैटों का रंग पहले से निर्धारित था, इसी कारण इसको भगवा रंग में रंगवाया जा रहा है.

फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे. इसके लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क और 5000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था. ऐसे में पीडीए को करीब तीन करोड़ से अधिक की राशि मिल चुकी है.

एक फ्लैट पर 80 दावेदार

माफिया अतीक अहमद से लूकरगंज में खाली कराई गई जमीन पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के 76 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक थी. आवेदन के बाद एक फ्लैट पर 80 दावेदारी सामने आए हैं. ऐसे में अपने घर का सपना किसका साकार होगा, यह पीडीए की लॉटरी निकालने के बाद ही साफ हो सकेगा.

लूकरगंज फ्लैट का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है. यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री ने इन फ्लैट के निर्माण की नींव स्वयं ही पिछले साल दिसंबर में रखी थी. समय-समय पर निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाती है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से इन फ्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 30 जून से शुरू हुई थी.

6071 गरीबों ने किया है आवेदन

लूकरगंज में फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 6071 पर पहुंच गई. यानी एक फ्लैट के लिए करीब 80 लोगों ने दावेदारी दी है. ऐसे में खुद के आशियाना हासिल करने का सपना किसका साकार होगा, यह तो लॉटरी के बाद साफ हो सकेगा. लूकरगंज में एक बिल्डिंग तीन मंजिला होगी. इसमें प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्गमीटर रहेगा. योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपये पीडीए को भुगतान करने होंगे. इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें