बरेली से हवाई सफर महंगा, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया तीन गुना, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट

बरेलीः पिछले कुछ दिनों से गो एयरलाइंस की उड़ान बंद हैं. वहीं समर वैकेशन के चलते पैसेंजर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. इसलिए फ्लाइट के टिकट में काफी इजाफा हुआ है. यह टिकट जून के अंत तक महंगे रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2023 8:47 AM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन से पैसेंजर को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. मगर पैसेंजर फ्लाइट से हवाई सफर कर रहे थे, लेकिन फ्लाइट के टिकट भी काफी महंगे हो गए हैं. इससे पैसेंजर को काफी झटका लगा है.बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई,जयपुर और बेंगलुरु की फ्लाइट उड़ान भरती हैं. पिछले कुछ दिन से बरेली से मुंबई का टिकट 5 से 7 हजार के बजाय 15 से 20 हजार रुपए तक का हो गया है.

बरेली से दिल्ली का टिकट आम दिनों में 2500 से 3000 तक का रहता है, लेकिन अब 3500 से 5000 तक का हो गया है. बरेली से बेंगलुरु का टिकट 6 हजार से 19 हजार का हो गया है. बरेली से जयपुर का टिकट 3 हजार से 5 हजार तक मंहगा हुआ है. इसी तरह से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, और बेंगलुरु से बरेली के टिकट के दामों में काफी इजाफा हुआ है.

जानें क्यों महंगा हुआ टिकट

पिछले कुछ दिनों से गो एयरलाइंस की उड़ान बंद हैं, तो वहीं समर वैकेशन के चलते पैसेंजर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. इसलिए फ्लाइट के टिकट में काफी इजाफा हुआ है. यह टिकट जून के अंत तक महंगे रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

ट्रेनों के कैंसिल होने से भी बढ़ी समस्या

देश और प्रदेश की राजधानी के बीच स्थित बरेली से रेल, बस और हवाई सफर के माध्यम से हर शहर तक पहुंचा जा सकता है. मगर 15 अप्रैल से लगातार यार्ड रिमॉडलिंग और ट्रैक पर कार्य के चलते बार- बार ब्लॉक लिए जा रहे हैं. इस कारण ट्रेन कैंसिल हो रही हैं. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है.

Also Read: बरेली में उठी दिल्ली की साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग, मुस्लिम संगठन ने पीएम को भेजा ज्ञापन
गर्मी में एसी बसों में भी बढ़ी वेटिंग

तापमान बढ़ने के कारण यात्री एसी बस और ट्रेन में सफर करने की कोशिश में हैं. मगर ट्रेनों में वेटिंग के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की एसी बस में भी सीट नहीं मिल रही है. इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version