बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु की फ्लाइट अचानक रद्द, यात्रियों ने जताया गुस्सा

बरेली एयरपोर्ट से बुधवार सुबह दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु और मुंबई को जाने-आने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दीं. लेकिन यह जानकारी पैसेंजर को फ्लाइट के उड़ान भरने से एक घंटे पहले मोबाइल पर मैसेज भेज कर दी गई. उस वक्त तक पैसेंजर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2023 11:23 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट से बुधवार सुबह दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु और मुंबई को जाने-आने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दीं. लेकिन यह जानकारी पैसेंजर को फ्लाइट के उड़ान भरने से एक घंटे पहले मोबाइल पर मैसेज भेज कर दी गई. उस वक्त तक पैसेंजर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. मगर, अचानक फ्लाइट कैंसिल का मैसेज देख कर पैसेंजर ने नाराजगी जताई. इससे पहले मंगलवार और शनिवार को फ्लाइट अचानक कैंसिल कर दी गई थी.

पैसेंजर को सिर्फ आधा घंटा पहले मैसेज डालकर जानकारी दी गई थी. जिसके चलते पैसेंजर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से नाराजगी जताई थी. सभी फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस मामले में पैसेंजर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी की कोशिश की गई. मगर, उन्होंने रनवे पर कार्य होने के चलते फ्लाइट कैंसिल करने की बात कही है. इसके साथ ही बरेली का मौसम भी खराब है.

बरेली के पैसेंजर मुंबई में फंसे

मुंबई से बरेली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 2 मई को भी अचानक कैंसिल कर दी गई थी. इसके साथ ही 3 मई को भी कैंसिल कर दी. इससे सैकड़ों पैसेंजर कई दिन से मुंबई में फंसे हैं. इंडिगो की फ्लाइट में एडवांस बुकिंग करने वाले पैसेंजर काफी परेशान हैं. वह वाया लखनऊ, और दिल्ली की फ्लाइट के माध्यम से बरेली आने की कोशिश में लगे हैं.

बस और ट्रेन का ले रहे हैं सहारा

फ्लाइट से जाने वाले यात्री अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से काफी परेशान हैं. जिन लोगों को जरूरी कार्य से बाहर जाना था. ऐसे पैसेंजर ट्रेन, और बसों से सफर करना पड़ रहा है. बरेली एयरपोर्ट पर पैसेंजर की काफी भीड़ बताई जा रही है. जिसके चलते पुलिस ने बाहर से आने जाने वालों पर रोक लगा दी है.

शहर से 12 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट

बरेली एयरपोर्ट शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर हाईवे पर है. घरों से अधिकांश यात्री सुबह एयरपोर्ट पहुंच गए थे. मगर,अचानक ही फ्लैट कैंसिल होने से पैसेंजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली का सफर करने वाले एके शर्मा ने फोन पर बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की बार-बार लापरवाही के कारण काफी परेशानी हो रही है.मइसके साथ ही पंकज सिंह ने दिल्ली एक जरूरी कार्य के चलते जाने की बात कही. उन्होंने भी फ्लाइट कैंसिल होने पर नाराजगी जताई.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version