Loading election data...

राउरकेला एयरपोर्ट से 4 दिन बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई फ्लाइट

एएआइ को किसी काम के लिए राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन से बात करनी होती है और आरएसपी को राज्य सरकार से. जबकि एएआइ के नियंत्रण में आने से सभी कार्य सीधे लागू किये जा सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2023 8:44 AM

Rourkela Airport: राउरकेला एयरपोर्ट से रविवार को 35 यात्रियों को लेकर अलायंस एयर की फ्लाइट भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई. चार दिनों तक खराब मौसम के कारण कैंसिल रही विमान सेवा रविवार को शुरू होने पर यात्रियों में खुशी देखी गयी. हालांकि भुवनेश्वर की यात्रा के लिए 55 यात्रियों ने टिकट कटाये थे लेकिन मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए 20 यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी. जिस कारण 35 यात्रियों को लेकर विमान भुवनेश्वर गया. इधर राउरकेला एयरपोर्ट में ऑल वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम व नाइट लैंडिंग फैसिलिटी स्थापित करने की मांग भी जोर पकड़ रही है.

सामाजिक कार्यकर्ता बिमल बिशी ने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर मांग की है. उन्होंने बताया कि राउरकेला एयरपोर्ट को पूरी तरह अगर एएआइ अपने नियंत्रण में लेती है तो यहां पर सुविधाओं के विकास में तेजी आयेगी. फिलहाल जो व्यवस्था है उसके अनुसार एएआइ को किसी काम के लिए राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन से बात करनी होती है और आरएसपी को राज्य सरकार से. जबकि एएआइ के नियंत्रण में आने से सभी कार्य सीधे लागू किये जा सकेंगे.

लिहाजा इस दिशा में भी तेजी से काम करने की जरूरत है, ताकि राउरकेला एयरपोर्ट का विकास तेजी से हो सके और अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो सके. गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण बुधवार से ही राउरकेला-भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा को कैंसिल रखा गया था. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Also Read: राउरकेला एयरपोर्ट में वेदर मॉनीटरिंग और नाइट लैंडिग सिस्टम नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे यात्री

55 यात्रियों ने करायी थी बुकिंग, अनिश्चितता के भय से 20 ने टिकट कराया कैंसिल

Next Article

Exit mobile version