झारखंड : खूंटी में ‘सपनों की उड‍़ान’ बैच शुरू, डीसी बोले- विद्यार्थी एकाग्र होकर करें तैयारी

सुदूरवर्ती गरीब आदिवासी छात्राओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू हुए 'सपनों की उड़ान' अभियान का खूंटी जिले में विस्तार होने लगा है. डीसी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को एकाग्र होकर तैयारी करने की सलाह दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2023 8:02 PM
an image

खूंटी, चंदन कुमार : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सपनों की उड़ान कार्यक्रम अब खूंटी जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कालामाटी के साथ-साथ कर्रा में भी चलेगा. कालामाटी में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का चौथा बैच और कर्रा में पहले बैच की शुरूआत हुई. बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन ने इसकी शुरुआत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राएं हमेशा बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर रहें. एकाग्र होकर तैयारी करें. अपनी क्षमता को बढ़ाएं और रूटीन बनाकर सुचारू रूप से पढ़ाई करें.

तोरपा और मुरहू में जल्द होगी शुरू

डीसी ने कहा कि जीवन के चुनौतियों को अवसर में बदलें. सपनों की उड़ान अभियान का उद्देय सुदूरवर्ती गरीब आदिवासी छात्राओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है. इस दौरान उन्होंने कई टिप्स भी दिये. बताया कि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ऐसे बैच शुरू किये जाने का प्रयास किया जायेगा. जल्द ही तोरपा और मुरहू में भी बैच शुरू किया जायेगा. वहीं, खूंटी में 100 विद्यार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी.

जेईई मेंस में सफल छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप

उन्होंने कहा कि भाषा की परेशानी को दूर करने के लिए अंग्रेजी भी पढ़ाया जायेगा. जेईई मेंस में उतीर्ण छात्राओं को लैपटॉप दिया जायेगा. इस दौरान डीसी ने छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री और पुस्तकों का वितरण किया. उन्होंने कैमरा रिकॉर्डिंग क्लासेस की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एडीपीओ नलिनी रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : सीएम रिलीफ फंड से खरसावां की बेटी को मिली मदद, विधायक दशरथ गगराई ने एक लाख रुपये का सौंपा चेक

क्या है सपनों की उड़ान

जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कालामाटी में आकांक्षी जिला के तहत सपनों की उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. जिसमें चयनित छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. इसके माध्यम से कई छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस वर्ष कालामाटी में चौथे बैच की शुरुआत की गयी जिसमें 70 छात्राओं ने इंजीनियरिंग और 41 छात्राओं को मेडिकल की तैयारी करायी जायेगी. वहीं, कर्रा में पहले बैच की शुरुआत की गयी जिसमें 41 छात्राओं को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी.

Exit mobile version