वाराणसी में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट्स का करेंट स्टेटस

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो जाने से विमानों का आवागमन बाधित है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 1:43 PM

Varanasi News: प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो जाने से विमानों का आवागमन भी बाधित है. इससे यात्रीगण को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घर से निकलने से पहले चेक करें विमान का करेंट स्टेटस 

ऐसे में विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को सूचित किया गया है कि, विमान का करेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने या फिर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करें. वाराणसी में पिछले 3 दिनों से घने कोहरे के चलते आम लोगो की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. ऐसे में विमान सेवाओ पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. क्योंकि घने कोहरे के कारण धुंधलापन होने की वजह से दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई है.

दोपहर बाद होगा विमानों का आवागमन

अधिकारियों के अनुसार, दोपहर में कोहरा कम होने पर विमान सेवाओं का आवागमन हो पाएगा. सुबह 10 बजे तक वाराणसी एयरपोर्ट पर किसी विमान का आवागमन नहीं हुआ. अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि, दोपहर बाद तक दृश्यता सामान्य हो जाने के बाद विमानों का आवागमन होगा. यात्रियों को सूचना भी दे दी गयी है कि वे घर से निकलने के पूर्व ऑनलाइन स्टेटस पता कर के निकले. यात्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपना पीएनआर नंबर और विमान संख्या बताकर भी विमान का स्टेटस पूछ सकते हैं.

Also Read: Varanasi School Closed: वाराणसी में 8 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने की छूट
कई फ्लाइट्स के बदले रूट

रविवार को घने कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस का विमान हैदराबाद से 120 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रहा था. वाराणसी में मौसम साफ ना होने के चलते विमान को डायवर्ट कर लखनऊ एयरपोर्ट पर भेजा गया, उसके बाद विमान दोपहर 1.40 बजे लखनऊ से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहीं दिल्ली से वाराणसी आने वाला गो एयर का एक विमान आपरेशनल कारणों से निरस्त रहा. इसी तरह मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद सहित अन्य एयरपोर्ट से आने वाले विमान भी एक से डेढ़ घंटे विलंबित रहे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version