Kanpur News: 300 मीटर से कम दृश्यता में उड़ेंगी फ्लाइटें, PM मोदी का कोहरे में विमान फंसने के बाद मिली सुविधा
कानपुर दौरे के दौरान पीए मोदी की फ्लाइट कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह से चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पाई थी. मामला मंत्रालय में पहुंचा तो अपग्रेड आईएलएस लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई और नए टर्मिनल के चालू होने के बाद यह सुविधा कोहरा शुरू होने से पहले लागू हो गई.
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से होली तक हरहाल में चार और फ्लाइटों की सौगात मिलनी तय है. इंडिगो के अलावा दो और विमान कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद की नई सेवाएं शुरू करने की गुजारिश की है. अब मंत्रालय ने इन फ्लाइटों का शेड्यूल तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अफसरों का दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी. पहला मौका होगा, जब कानपुर से एक दिन में सात फ्लाइटें उड़ेंगी. दिल्ली के लिए सुबह और शाम फ्लाइटें हो जाएंगी. क्योंकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु की फ्लाइटें नियमित उड़ रही हैं. वहीं,कानपुर एयरपोर्ट में अबकी बार कोहरे में दृश्यता कम होने के फेर में फ्लाइटें निरस्त नहीं होंगी. अब 300 मीटर से भी कम दृश्यता होने पर फ्लाइटें रन-वे पर उतर और उड़ सकेंगी.
पीएम की कोहरे में फंसी थी फ्लाइट
कानपुर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की फ्लाइट दृश्यता कम होने की वजह से चकेरी एयरपोर्ट से नहीं उड़ पाई थी. मामला मंत्रालय में पहुंचा तो अपग्रेड आईएलएस लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई और नए टर्मिनल के चालू होने के बाद यह सुविधा सर्दी के पहले शुरू हो गई. एक तरह से शहरियों को दिवाली पर नायाब तोहफा मिला है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संजय कुमार का कहना है कि कानपुर एयरपोर्ट पर आईएलएस चालू होने से फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए दिवाली का नायाब तोहफा होगा. आधुनिक आईएलएस और उच्च श्रेणी का होने से दिल्ली, मुंबई की तरह कम दृश्यता पर फ्लाइटें उड़ती रहेंगी.
Also Read: Kanpur News: देश का दूसरा स्कूल ऑफ सस्टेनेबल एनर्जी शहर में, आईआईटी कानपुर में होगी पढ़ाई, जानें क्यों है खास
ई-बसों में अब वन यूपी, वन कार्ड सुविधा शुरू
ई-बसों में कैशलेस यात्रा की सुविधा देने के लिए वन यूपी-वन कार्ड (कॉमन मोबिलिटी कार्ड) की शुरुआत हो गई है. यह कार्ड सूबे के उन सभी 14 जिलों मान्य होगा, जहां पर मौजूदा में ई-बसें चल रही हैं. इस कार्ड पर किराए में दस फीसदी की छूट भी मिलेगी. शहर में मौजूदा समय में 99 ई-बसें चल रही हैं. इन बसों में रोजाना 17000-18000 यात्री सफर करते हैं. इस कार्ड से एक तो कंडक्टर को राहत होगी तो कार्डधारक दस फीसदी कम किराए में सफर करेंगे.100-100 रुपये के गुणांक में कार्ड को रिचार्ज कराया जा सकता है. रिचार्ज कराने में भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.