15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart में बंसल युग का अंत, सचिन के बाद Binny Bansal ने भी दिया बोर्ड से इस्तीफा

Flipkart cofounder Binny Bansal resigns - ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. बंसल ने लगभग छह महीने पहले कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी. बंसल ने लगभग छह महीने पहले कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी. बंसल ने कहा, “मुझे पिछले 16 साल में फ्लिपकार्ट समूह की उपलब्धियों पर गर्व है. फ्लिपकार्ट मजबूत स्थिति में है, एक मजबूत नेतृत्व टीम और आगे बढ़ने का स्पष्ट रास्ता है. कंपनी सक्षम हाथों में है और इस विश्वास के साथ मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे ग्राहकों के अनुभवों को लगातार बदलते रहेंगे और मैं व्यवसाय का एक मजबूत समर्थक बना रहूंगा.” उन्होंने 2007 में सचिन बंसल के साथ ई-कॉमर्स कंपनी की सह-स्थापना की थी.

2018 में फ्लिपकार्ट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था

वॉलमार्ट द्वारा 21 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर कंपनी में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद सचिन बंसल ने 2018 में फ्लिपकार्ट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था. एक सक्रिय एंजल निवेशक होने के अलावा बिन्नी बंसल ने ई-कॉमर्स मंच पर विक्रेताओं को विपणन सहायता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनी भी शुरू की है. फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और निदेशक मंडल के सदस्य कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, “कारोबार में उनकी अंतर्दृष्टि और गहरी विशेषज्ञता निदेशक मंडल और कंपनी के लिए अमूल्य रही है. फ्लिपकार्ट एक महान विचार और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसे भारत में खरीदारी के तरीके को बदलने के लिए प्रतिबद्ध टीमों द्वारा बनाया गया है. हम बिन्नी को उनके अगले उद्यम के लिए शुभकामनाएं देते हैं और भारतीय खुदरा तंत्र पर उनके गहरे प्रभाव के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.”

Also Read: 200MP कैमरावाला यह फोन Flipkart पर मिल रहा आधे दाम पर, मिस नहीं कर पाएंगे यह डील
फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन बढ़कर करीब 38 अरब डॉलर हुआ

फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन बढ़कर करीब 38 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि, कंपनी अब भी घाटे में है. कंपनी की एकीकृत शुद्ध कुल आय बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 9.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 56,012.8 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 51,176 करोड़ रुपये थी. कुल आय में वृद्धि के बावजूद फ्लिपकार्ट का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में 3,371.2 करोड़ रुपये था.

Also Read: Flipkart Sale: लूट लो ऑफर, सस्ते में घर मंगाएं जबरदस्त फीचर्स वाले ये स्मार्ट मॉनिटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें