मोतिहारी: मोतिहारी में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया है. नदी में पानी के दबाब से बांध टूटा है. इससे बंजरिया प्रखंड के दक्षिणी फुलवार पंचायत अंतर्गत कई एकड़ खेतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फुलवार दक्षिणी पंचायत के चितहां गांव के पास यह बांध टूटा है.
इधर, सिकरहना (पूचं) से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के जान नदी ने दूसरी बार लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा दी है. जान नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण ढाका प्रखंड के उत्तरी हिस्सों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है.
जान नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण नेपाली गांव औरैया के पूरब होकर बाढ़ का पानी बॉर्डर के पिलर संख्या 347/1 के समीप से भारतीय क्षेत्रों में तेजी से प्रवेश कर रहा है. ढाका प्रखंड के हीरापुर, गुरहनवा, बलुआ, भवानीपुर, दोस्तियां, महंगुआ, अमवा टोला, तेलहारा, बड़हरवा फतेमहम्मद, करमावा, बहलोलपुर, सराठा आदि गांवों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें डूब गयी है. निचले हिस्से में बसे लोगों का पलायन गुरहनवा स्टेशन व मध्य विद्यालय हीरापुर में कर चुके हैं. लोग बाल बच्चों के साथ मवेशियों को लेकर प्लेटफॉर्म व स्कूल पर शरण लिए हैं.
बंजरिया. नेपाल से निकली पहाड़ी नदियां तिलावे, बंगरी, दुधौरा व सिकरहना नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में पानी का असर दिख रहा है. लोगों की जिंदगी पूरी तरह अस्त -व्यस्त हो गई है. सड़क पर पानी बहने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवामगन कर रहे हैं. चैलाहां चौक-फुलवार जाने वाली सड़क पर पांच फीट से अधिक पानी बह रहा है. इधर मणिकुमार वर्मा ने बताया कि पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम दो नाव का संचालक कराया जा रहा है. सीओ ने बताया कि एक नाव अजगरी भोला चौक से सिसवनिया तक व एक पाठक टोला लचका से मोखलिसपुर – गोबरी गांव के बीच चलाया जाएगा.
posted by ashish jha