महानंदा उफान पर, जलस्तर बढ़ने से स्पर 15 का नोज ध्वस्त, बाढ़ का खतरा
बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल कटिहार जिले के सालमारी अंतर्गत महानंदा नदी के तटबंध का अतिसंवेदनशील स्पर 15 महानंदा के बढ़ते जल स्तर के बीच शनिवार की देर रात स्पर का नोज 40 से 50 मीटर की परिधि में ध्वस्त हो गया है.
कटिहार : बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल कटिहार जिले के सालमारी अंतर्गत महानंदा नदी के तटबंध का अतिसंवेदनशील स्पर 15 महानंदा के बढ़ते जल स्तर के बीच शनिवार की देर रात स्पर का नोज 40 से 50 मीटर की परिधि में ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद से स्थानीय लोग और तटवर्ती इलाकों में बसे लोग भयभीत होने लगे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ पूर्व कराई गई एंटीरोजन कार्य में संवेदक ने बड़ी लापरवाही बरती है.
नोज 15 के वाटर लेबल बेस में किसी तरह का बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया. जिसके चलते नोज ध्वस्त हो गया. मालूम हो अतिसंवेदनशील बिंदु 15 अगर टूटता है तो ऐसी स्थिति में बारसोई अनुमंडल को बड़ी तबाही से कोई बचा नहीं सकता है. इतने अतिसंवेदनशील बिंदु की सुरक्षा को लेकर बाढ़ पूर्व किए गए सुरक्षात्मक कार्य में बड़े स्तर की लापरवाही बरतना संवेदक और विभाग के गंठजोड़ लापरवाही को उजागर करती है.
हालांकि नोज ध्वस्त होने के बाद विभाग सैकड़ों मजदूरों के सहारे नोज को सुरक्षित करने की जद्दोजहद में जुट गया है. सुरक्षात्मक कार्य और तटबंध की सुरक्षा को लेकर कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद साह ने कहा लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पर्याप्त संसाधन के सहारे नोज को बचाने की कोशिश की जा रही है.