झारखंड में Flood से रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सुबह जान जोखिम में डालकर ऐसे पहुंची Hospital
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव की हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव निवासी सुभाष बांडिंग की पत्नी लकी बांडिंग संजय नदी में बाढ़ आने के कारण रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. सुबह ठेला से नदी पारकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव की हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव निवासी सुभाष बांडिंग की पत्नी लकी बांडिंग संजय नदी में बाढ़ आने के कारण रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. सुबह में भी नदी में काफी पानी था. आखिरकार ग्रामीणों की मदद से उसे ठेला से नदी पार कराया गया. आपको बता दें कि बाढ़ से करीब 4 महीने यहां के लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. इनकी जिंदगी बंधक बन जाती है. इसके बाद भी नदी पर पर पुल नहीं बनाया जा सका है.
रातभर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को जोरदार बारिश से संजय नदी में बाढ़ आ गयी थी. इसके कारण लोग नदी पार नहीं कर रहे थे. उसी दौरान रात को लकी बांडिंग को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन नदी में बाढ़ आने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. वह रातभर अपने घर में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. सुबह में गांव के मुंडा सिकंदर जामुदा ने इसकी सूचना मुखिया लक्ष्मी गागराई एवं समाजसेवी राजेश गागराई को दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे ठेला से ही नदी पार कराया गया. सुबह में भी नदी में काफी पानी था.
Also Read: Weather News : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम, एक घायल
बाढ़ के कारण कैद हो जाती है जिंदगी
ग्रामीण मुंडा सिकंदर जमुदा ने कहा कि यहां पर पुल निर्माण की मांग विधायक, सांसद से कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. इस कारण लोगों को बरसात के मौसम में काफी दिक्कतें होती हैं. यहां के बच्चों को नदी में बाढ़ आने पर विद्यालय जाना मुश्किल हो जाता है. वे स्कूल नहीं जा पाते हैं और ना ही प्रखंड मुख्यालय से संपर्क रह पाता है.
Also Read: झारखंड में 5 गर्भवती महिलाएं निकलीं HIV Positive, 3 के बच्चे स्वस्थ, जांच में इनके पति निकले निगेटिव
आश्वासन पर नहीं किया गया था वोट बहिष्कार
बाढ़ से करीब 4 महीने यहां के लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. सरकार को अविलंब यहां नदी पर पुलिया बनवा देना चाहिए. उन्होंने कहा इस बार पंचायत चुनाव का बहिष्कार भी लोगों ने पुल नहीं बनवाने के कारण किया था, लेकिन प्रशासन एवं विधायक के आश्वासन के कारण वोट बहिष्कार नहीं किया गया. अब लोगों को विधायक सुखराम उरांव पर भरोसा है कि वे जल्द से जल्द यहां पुल बना देंगे. इस अवसर पर सहिया सुसाना बोदरा ,वार्ड सदस्य बेहरा बार्डिंग, साधु चरण बोदरा, राजेश गागराई, किरण गागराई, कांडे बोदरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम