Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी स्थित चुटूआ नदी में शुक्रवार की शाम अचानक बाढ़ आ गयी. इससे नदी में चार वाहन बह गए. हालांकि वाहन के चालक ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इस हादसे में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाहनों की साफ-सफाई नदी में की जा रही थी. इसी दौरान अचानक बाढ़ आ जाने से वाहन चालक ने अपनी जान किसी तरह बचायी, लेकिन वाहन बह गए.
रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी स्थित चुटूआ नदी में वाहनों के डूबने की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंच गए. इससे आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. इसके कारण लोग वाहन को नहीं निकाल पाये. लोग मूकदर्शक बन देखते रहे. इस संबंध में लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर चालक वाहन को चुटूआ नदी में साफ कर रहा था. इस दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से वाहन बह गए. हालांकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Also Read: RIMS में 4th ग्रेड की नियुक्ति परीक्षा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, RIMS प्रबंधन को कड़ी फटकार
हालांकि चालक वाहन को सेल्फ मार कर स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वाहन सेल्फ नहीं ले पाया. नदी में एक बोलेरो, दो ट्रैक्टर व एक लोडर डूब गया है. चालक अपनी जान बचाने में सफल रहा. लोडर बसंतपुर निवासी राजेश महतो व बोलेरो व एक ट्रैक्टर चोपड़ा मोड़ निवासी महावीर विश्वकर्मा का बताया जा रहा है. एक ट्रैक्टर के मालिक का पता नहीं चल पाया है. रात होने के कारण चारों वाहन अभी भी नदी में बह गए हैं. इन्हें नहीं निकाला जा सका है.
रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़