मुंगेर में बाढ़ से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा, ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर चढ़ा पानी
मुंगेर : जिले के दियारा इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर पानी भरने से इनका मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ का पानी बरियारपुर बिजली ग्रिड परिसर में भी प्रवेश कर गया है.
मुंगेर : जिले के दियारा इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर पानी भरने से इनका मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ का पानी बरियारपुर बिजली ग्रिड परिसर में भी प्रवेश कर गया है.
मुंगेर में गुरुवार को गंगा का जलस्तर 38.56 पर पहुंच गया है, जो डेंजर लेवल से 77 सेंटीमीटर कम है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, इलाहाबाद में पानी बढ़ रहा है. इसके कारण तीन दिनों तक पानी स्थिर रहने की संभावना है. 72 घंटे बाद पुन: जल स्तर में बढ़ोतरी होने लगेगी.
बाढ़ का पानी दियारा के साथ ही शहरी क्षेत्र के तटवर्ती गांवों को चपेट में ले लिया है. दियारा क्षेत्र की कुतलुपुर पंचायत के बहादुर नगर कचहरी टोला वार्ड नंबर 17, बाबू रामसिंह टोला जमीन डिग्री सहित इस पंचायत के लगभग सभी गांवों तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है.
जाफरनगर पंचायत का सीताचरण सहित अन्य गांव व टोला में पानी लगातार फैलता जा रहा है. इधर, शहरी क्षेत्र के लालदरवाजा, चौखंडी सहित अन्य मुहल्लों तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. बरियारपुर विद्युत ग्रिड परिसर में घुसा पानी, कई संपर्क पथ डूब गये हैं.
मवेशी रखने वाले किसानों को मवेशी का चारा नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण मवेशी को किसी तरह सूखे चारा खिला रहे हैं. क्योंकि, बाढ़ के पानी ने पूरी तरह से बहियार को डूबो दिया है. कल्याण टोला पंचायत में मुख्य सड़क मार्ग से काला टोला जाने वाली संपर्क पथ पर बाढ़ का पानी बह रहा है.