कोडरमा में अखाड़ा समितियों पर होगी पुष्पवर्षा, ध्वजाधारी आश्रम परिसर में रामनवमी महासमिति की बैठक में फैसला
कोडरमा शहर को हनुमान पताका से सजाने के साथ अखाड़ों में पूजा करने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासमिति की ओर से कोडरमा गांधी चौक स्थित आयोजन स्थल में विभिन्न अखाड़ा समितियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया जायेगा.
कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी आश्रम परिसर में रामनवमी महासमिति कोडरमा की बैठक हुई. इसमें रामनवमी की तैयारियों को लेकर शहर व आसपास के अखाड़ों में पूजा की तैयारियों पर बातचीत की गयी. शहर को हनुमान पताका से सजाने के साथ अखाड़ों में पूजा करने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासमिति की ओर से कोडरमा गांधी चौक स्थित आयोजन स्थल में विभिन्न अखाड़ा समितियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया जायेगा.
अखाड़ा समिति एवं प्रभातियों को किया जायेगा पुरस्कृत
शाम छह बजे से कार्यक्रम स्थल पर शौर्य प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत होगी. झांकी और शौर्य प्रदर्शन में बेहतर करनेवालों अखाड़ा समिति एवं प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. रामनवमी को लेकर गठित नयी कमेटी में अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल महासचिव मनोज कुमार झुन्नू, व्यवस्था प्रमुख अजय पांडेय को बनाया गया.
Also Read: बोकारो में नहीं बदलेगा रामनवमी के जुलूस का रूट, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, डीसी-एसपी ने की बैठक
प्रवीण चंद्रा बने उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष प्रवीण चंद्रा, सूर्य प्रताप, प्रदीप पांडेय, राजेश सिंह, रेखा देवी, सचिव नरेंद्र पाल, चंदन सिंह, सह सचिव राजा सिंह, प्रवीन पांडेय, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुजीत सिंह बनाये गये. कार्यकारिणी में पवन महाराज,चंदन पांडेय, आदित्य पांडेय, सोनू श्रीवास्तव, दिनकर कृष्णा, गोपाल यादव, राज वर्णवाल, सत्येंद्र सिंह, उदय वर्णवाल, मंटू यादव, छोटी यादव, लालू यादव शामिल हैं. मौके पर राजकुमार यादव, राजेश सिंह राजू भैया, अजय झा, महादेव पांडेय, राजेश पांडेय मौजूद थे.
रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
कोडरमा बाजार नगर खारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी द्वारिका राम ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण रूप से मनाया जायेगा.
Also Read: खरसावां में रामनवमी पूजा 30 मार्च को, 31 को निकलेगा जुलूस, अखाड़ा पूजा का हुआ आयोजन
डोमचांच में रामनवमी को लेकर बैठक
रामनवमी पर्व के मद्देनजर डोमचांच पुलिस अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह एवं थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने डोमचांच थाना अंतर्गत ग्राम बगड़ो एवं बगरीडीह में पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई. रामनवमी के दौरान निकलने वाले रूट चार्ट का भी भौतिक निरीक्षण किया गया.
जयनगर : क्षत्रिय महासंघ का रामनवमी महोत्सव 24 को
क्षत्रिय महासंघ घंघरी जोन की बैठक घंघरी स्थित बाबू वीरकुंवर सिंह स्टेडियम में जोन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय महासंघ द्वारा 24 मार्च को रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी क्षत्रिय बंधु द्वारा गृह भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की जायेगी. युवाओं को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इससे पूर्व युवाओं के साथ बैठक की जायेगी.