Loading election data...

अलीगढ़ में नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सपा नेता ने जिलाधिकारी से मांगी अनुमति

अलीगढ़ में सपा नेता ने नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की अनुमति मांगी है. इसके लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से अनुमति लेने के लिए सोमवार को पत्र भी सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 9:07 PM

अलीगढ़. अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की अनुमति मांगी है. समाजवादी पार्टी से पार्षद और महानगर उपाध्यक्ष यामीन खान ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से अनुमति लेने के लिए सोमवार को पत्र भी सौंपा है. यामीन खान ने बताया कि 22 या 23 अप्रैल को ईद उल फितर के त्यौहार पर ईदगाह, शाह जमाल , जीवनगढ़, जमालपुर, जामा मस्जिद आदि जगहों पर नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराए जाने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में जिलाधिकारी से मांग की है. हालांकि, इस संबंध में जिलाधिकारी ने पत्र को रिसीव करते हुए एडीएम को पूरा मामला देखने के लिए कहा है.

अलीगढ़ में नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

हालांकि इससे पहले कभी नमाजियों पर पुष्प वर्षा की बात सामने नहीं आई. लेकिन यामीन खान बताते हैं कि अयोध्या, बनारस, मथुरा, मेरठ और कांवरियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है, तो नमाजियों पर क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा है कि यह हम अपने खर्चे पर करायेंगे. उन्होंने बताया कि नोएडा की कंपनी से हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा को लेकर बात चल रही है. जिसमें नोएडा से ही अलीगढ़ आकर हेलीकॉप्टर से 15- 20 मिनट के लिए नमाजियों पर पुष्प वर्षा होगी.

सपा नेता ने जिलाधिकारी से मांगी अनुमति

सपा नेता यामीन खान अपने खर्चे पर ही 22 से 23 अप्रैल की सुबह ईद उल फितर की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि 30 दिन रोजे , तराहवी की नमाजें और खुदा की इबादत करने वाले नमाजियों का श्रद्धा के साथ सम्मान करना चाहते हैं. जिसको लेकर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया जाना प्रस्तावित है. इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.

Also Read: अलीगढ़ में ड़ेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर निगम अलर्ट, हर गली-मोहल्ले में शुरू किया एंटी लार्वा फागिंग
अलीगढ़ जिला प्रशासन से अनुमति का इंतजार

यामीन खान ने बताया कि उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में अपने भांजे की शादी की थी. जिसमें दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने के लिए अतरौली पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इसके लिए हेलीपैड बनाने, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस को रुपए अदा किए थे. वहीं नमाजियों पर पुष्प वर्षा जैसे कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हैलीपैड की जरूरत नहीं पड़ेगी. अलीगढ़ जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद नमाजियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version