Varanasi News: FST ने महिला के साथ की बदसलूकी, कहा- हम पर्स ही नहीं, कपड़े…
Varanasi News: पूरे मामले पर लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने घटना की जांच करने की बात कही है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Varanasi News: वाराणसी की एक फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) पर चेकिंग के दौरान एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट ने उनसे कहा कि हम पर्स ही नहीं, कपड़े भी उतरवा कर चेक करेंगे. इस बात से अपमानित महसूस कर रही महिला के पति ने घटना के संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस घटना संबंध में इंस्पेक्टर लालपुर पांडेयपुर सुधीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना से सम्बंधित परिवार कार से सुलतानपुर से रमरेपुर क्षेत्र की बजरंग नगर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था. कार सवार परिवार के मुखिया के अनुसार, लालपुर में रिंग रोड पर FST द्वारा चेकिंग की जा रही थी. रास्ते में चेकिंग टीम में शामिल मजिस्ट्रेट ने कार रोककर उनकी पत्नी से पर्स चेकिंग करने की बात कही, जिस पर उनकी पत्नी ने पर्स चेकिंग के लिए किसी महिला को बुलाने की बात कही. इतना सुनते ही मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम पर्स ही नहीं, कपड़ा उतरवाकर भी चेक करेंगे.
परिवार के मुखिया ने बताया कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और मजिस्ट्रेट का नाम पूछा तो वह गालीगलौज करने लगे. इस घटनाक्रम से वह और उनकी पत्नी बहुत ही अपमानित महसूस कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई के लिए लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी है. इस पूरे मामले पर लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने घटना की जांच करने की बात कही है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी