चार दिनों से गढ़वा में दोपहर तक कुहासा, आज भी नहीं निकली धूप, ठंंड से दुबके रहे लोग
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक आकाश में बादल छाये रहने का अनुमान है. इस बीच बूंदा-बांदी भी हो सकती है. बादल की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ जायेगा. लेकिन ठंडी हवा के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
Garhwa Weather: गढ़वा जिले में पिछले चार दिनों से लगातार सुबह में कुहासा और दिन भर शीतलहरी चल रही है. लोगों को दोपहर बाद ही धूप के दर्शन हो रहे हैं. आज भी सुबह से ही बादल छाये रहने से दिनभर धूप नहीं निकली. बादल छाने के साथ ही तापमान में वृद्धि हो गयी है. लेकिन शीतलहरी ने ठंड बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से गढ़वा और आसपास का तापमान गिरकर छह डिग्री सेल्सियस हो गया है. सूर्यास्त होते ही ठंड से लोग ठिठुरने लग रहे हैं. इस तरह लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. कुहासे की वजह से विजिब्लिटी (दृष्यता) काफी कम रहती है. वाहनों के परिचालन में जहां समस्या हो रही है, वहीं राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दो दिनों तक छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक आकाश में बादल छाये रहने का अनुमान है. इस बीच बूंदा-बांदी भी हो सकती है. बादल की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ जायेगा. लेकिन ठंडी हवा के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ गया है. लेकिन बादल छंटते ही पुन: तापमान सात डिग्री से नीचे चले जाने की बात बतायी जा रही है.
ठंड में बच्चों व वृद्धों का विशेष ख्याल रखें : डॉ कुलदेव चौधरी
सरकारी चिकित्सक डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि जब तक ठंड पड़ रही है, बच्चों और वृद्धों का विशेष ख्याल रखें. विशेषकर हृदय रोगियों को सावधानी बरतनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. व्यायाम करने वाले भी सावधानी बरतें. साथ ही भोजन पर भी ध्यान दें. ठंडी चीजों के सेवन से बचें. डॉ चौधरी ने कहा कि, ठंड का असर महसूस होते ही चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करें.
Also Read: गढ़वा : नदियों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन, दिन-रात होती है ढुलाई