धनबाद : आज से छंटेगी धुंध, गिर सकता है पारा

जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे ठंड में आग सेंकने के लिए वह घर में अलाव (भोरसी) जला रही थी. इसी दौरान कपड़े ने आग पकड़ ली और वह पूरी तरह से जल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2024 3:52 AM

धनबाद और आसपास में शनिवार से धुंध (कोहरा) छंटेगी. इस कारण तापमान गिर सकता है. हालांकि, सुबह में थोड़ी धुंध रह सकती है. दोपहर में मौसम साफ हो जायेगा. ज्ञात हो कि बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ गया था. वहीं, अधिकतम तापमान गिर गया था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हो रहा था. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 20-21 को धुंध कम हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा हो सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आग तापने के दौरान झुलसने से वृद्धा की मौत

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव के छतरपुर टोला निवासी स्वर्गीय मानिक महतो की पत्नी प्रमिला देवी उर्फ पेनिया (70 वर्ष) की शुक्रवार को आग से जलकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे ठंड में आग सेंकने के लिए वह घर में अलाव (भोरसी) जला रही थी. इसी दौरान कपड़े ने आग पकड़ ली और वह पूरी तरह से जल गयी. आनन-फानन में उसे सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां डॉक्टर एचपी सोरेन ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ सोरेन ने बताया कि पीड़िता शत-प्रतिशत बुरी तरह से जल ग;h थी. इधर परिजनों के अनुसार जिस कमरे में वह आग जला रही थी, वहां वह अकेले थी. अंतिम संस्कार गांव के धरधरवा स्थित शमशान घाट पर कर दिया गया.

Also Read: धनबाद : टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इस मौसम पहली बार चार डिग्री गिरा अधिकतम तापमान

Next Article

Exit mobile version