14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2023: आतिशबाजी के दौरान अपनी कार को आग से रखें सुरक्षित, अपनाएं ये 7 टिप्स…टल जाएगा खतरा!

दिवाली का त्योहार भारत में सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दौरान लोग आतिशबाजी का खूब आनंद लेते हैं. लेकिन कई बार आतिशबाजी का असर कार पर भी पड़ता है। पटाखों की चिंगारी से कार में आग लग सकती है या फिर पेंट खराब हो सकता है. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है.

दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दौरान लोग आतिशबाजी का खूब आनंद लेते हैं. लेकिन कई बार आतिशबाजी का असर कार पर भी पड़ता है. पटाखों की चिंगारी से कार में आग लग सकती है या फिर पेंट खराब हो सकता है. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है ताकि आपकी कार को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे.

दिवाली में कार को आग से बचाने के लिए 7 टिप्स

  • कार को गैराज में पार्क करें: दिवाली पर कार को गैराज में पार्क करना सबसे सुरक्षित तरीका है. इससे पटाखों की चिंगारी कार तक नहीं पहुंच पाएगी. यदि गैराज उपलब्ध न हो तो कार को किसी ऐसी जगह पर पार्क करें जहां पर छत हो.

  • कार की नियमित जांच करवाएं: कार की नियमित जांच करवाकर भी कार को आग से बचाया जा सकता है. कार की इंजन, फ्यूल टैंक और अन्य महत्वपूर्ण भागों की जांच करवाएं. यदि कोई खराबी या लीकेज हो तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.

  • कार में फ्यूल लीकेज न होने दें: कार में फ्यूल लीकेज होने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कार में फ्यूल लीकेज न होने दें. यदि आपको किसी भी तरह की लीकेज दिखाई दे तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.

  • कार के पास आतिशबाजी न करें: कार के पास कभी भी आतिशबाजी न करें. इससे पटाखों की चिंगारी कार तक पहुंच सकती है और आग लग सकती है. यदि आप कार के पास आतिशबाजी कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पटाखों की चिंगारी कार तक न पहुंच पाए.

  • आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर रखें: यदि कार में आग लग जाए तो तुरंत आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें. फायर एक्सटिंग्विशर कार में रखना जरूरी है.

  • आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें: यदि कार में आग लग जाए तो घबराएं नहीं. तुरंत आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें. यदि आपके पास फायर एक्सटिंग्विशर न हो तो आसपास के लोगों से मदद लें. आग बुझाने के बाद कार को तुरंत गैराज में पार्क करें.

इन सावधानियों को ध्यान में रखकर आप अपनी कार को दिवाली पर आग से सुरक्षित रख सकते हैं.

अतिरिक्त टिप्स:

  • कार के टायरों में पर्याप्त हवा रखें.

  • कार की बैटरी को चार्ज रखें.

  • कार के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.

  • कार के आसपास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें.

दिवाली पर कार को आग से सुरक्षित रखने के लिए इन टिप्स को अपनाएं और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं.

Also Read: Toyota Mini Fortuner: क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा का खेल खत्म! टोयटा के इस नए अवतार ने सबकी नींद उड़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें