Bihar: अररिया के कुर्साकांटा में प्राइवेट स्कूल के 17 छात्रों की बिगड़ी सेहत, 9 छात्रों को किया गया रेफर
अररिया के कुर्साकांटा में डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है. महामाया पब्लिक स्कूल के 17 छात्रोें की तबीयत रात्रि भोजन के बाद बिगड़ गयी. आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया.
अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड में डेढ दर्जन से अधिक छात्र बीमार पड़ गये और उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा. प्रखंड क्षेत्र के जागीर इटाही स्थित महामाया पब्लिक स्कूल की ये घटना है. जहां शनिवार की सुबह 17 छात्रों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त व सिर दर्द से परेशान महसूस हुई. आनन-फानन में सभी छात्रों को पीएचसी पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात शैलेश सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.
शुरुआती जांच के बाद 9 छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर किया गया. इस बीच बच्चों के अभिभावकों में अफरा-तफरी मची रही. सभी पीएचसी में जुटे रहे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे इस प्राइवेट स्कूल के छात्र हैं और बीते रात को भोजन करने के बाद ये शिकायत आयी है.