18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: प्रयागराज में लाखों रुपये का खाद्यान्न घोटाला, DM ने दिए जांच के निर्देश

Prayagraj News: जिलाधिकारी संजय खत्री ने मीडिया को बताया कि इस संबंध में 17 फरवरी को शिकायत मिली थी. जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य को जांच सौपी गई है.

Prayagraj News: प्रयागराज जिले के होलागढ़ ब्लॉक में लाखों रुपये का खाद्यान्न घोटाला सामने आया है. स्टॉक पंजिका और चालान के आधार पर खुलासा हुआ है कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के CDPO (बाल विकास परियोजना अधिकारी) ने नवंबर, 2020 को करीब 25 लाख रुपये का खाद्यान्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण के लिए देने की बजाय गोदाम से ही बेच दिया गया. वहीं, जब मामले की शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुंची तो उन्होंने मामले में जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य को सौपी गई जांच

जिलाधिकारी संजय खत्री ने मीडिया को बताया कि इस संबंध में 17 फरवरी को शिकायत मिली थी. जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य को जांच सौपी गई है. वहीं जांच टीम ने जब होलागढ़ जाकर जब स्टॉक पंजिका और चालान रजिस्टर देखा, तो हैरान रह गई. जांच के दौरान पता चला कि दिसंबर महीने में खद्यान्न को लेकर सही इंट्री नहीं की गई थी.

Also Read: प्रयागराज की 12 सीटों पर 169 उम्मीदवार, एक क्लिक में देखें कौन किस सीट से लड़ रहा चुनाव,जानें चुनाव चिन्ह
CDPO नहीं दे सके खाद्यान्न का हिसाब

जांच टीम ने इस संबंध में जब CDPO से सवाल किए तो वह नवंबर में करीब 25 लाख के खाद्यान्न का हिसाब नहीं दे सके. इसके साथ ही इससे संबंधित कोई डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध नहीं करा सके. जांच टीम ने खाद्यान्न से संबंधित रजिस्टर और अन्य अभिलेख जब्त कर लिए हैं. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए है.

Also Read: Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को नहीं जानते शहर पश्चिमी के मतदाता, कही यह बातें
जिलाधिकारी ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई

जांच टीम के सदस्य और जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि इस संबंध में जांच अभी चल रही. जांच रिपोर्ट जब तक जिलाधिकारी को ना सौंप दी जाए मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी संजय खत्री का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें