20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली रेलवे स्टेशन पर सावन में मिलेगा बिना लहसुन-प्याज का खाना, IRCTC ने लिया फैसला

सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो गया है. यह 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस बार सावन का महीना 58 दिन तक चलेगा. श्रदालुओं की आस्था का ख्याल रखकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पैसेंजर को बिना प्याज लहसुन के वेज खाना मुहैया कराने का फैसला लिया है.

बरेली : हिंदू कैलेंडर के श्रावण मास (सावन) का मंगलवार यानी 4 जुलाई से आगाज हो गया है. सावन में श्रदालुओं की आस्था का ख्याल रखकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पैसेंजर को बिना प्याज लहसुन के वेज खाना मुहैया कराने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी सिर्फ वेज खाना परोसा जाएगा. यह फैसला सिर्फ सावन में लागू रहेगा.

यह व्यवस्था उत्तर रेलवे (एनआर) और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की स्टेशनों पर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रेनों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे श्रद्धालुओं के साथ ही पैसेंजर को किसी तरह की दिक्कत न हो. इसके साथ ही रेल सफर में सुखद अनुभव हो. सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है. यह 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस बार सावन का महीना 58 दिन तक चलेगा. हिंदू संवत्सर कैलेंडर के अनुसार सावन साल का पांचवा और सबसे पवित्र मास में से एक होता है.

हर सोमवार शुभ

सावन के महीने में प्रत्येक (हर) सोमवार को काफी शुभ माना जाता है.सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है. और उनके उपासक व्रत रखकर प्रभु शंकर की उपासना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. सावन में कांवड़ यात्रा भी निकलती है.

मिट्टी के पात्र में लाएंगे जल

कांवड़िये आस्था का पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस बार मिट्टी के पात्र जिसे कांवड़ कहते हैं. उनमें पवित्र गंगाजल लेकर आने की तैयारी है. यह जल पड़ोसी जनपद बदायूं के कछला घाट, हरिद्वार, ब्रजघाट आदि नदियों से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों के दर्शन करते के बाद भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को होगा.

Also Read: बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
58 दिन नॉन वेज की इंट्री बंद

सावन का महीना 58 दिन तक चलेगा. इस दौरान ट्रेनों में नॉन वेज की सप्लाई बंद करने की भी तैयारी की जा रही है. मगर इसकी चर्चा है. अभी तक कोई आदेश न आने की बात सामने आई है. सिर्फ वेज खाने को बिना लहसुन प्याज के तैयार करने पर फैसला लिया जा रहा है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें