6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी बिजनसमैन या नेता के पास नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के पास है दुनिया की सबसी महंगी कार, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

Cristiano Ronaldo Lifestyle, Worlds most expensive car, Bugatti : पुर्तगाल के कप्तान के पास स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की 'ला वोइतूर नोइरे' (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है.

Cristiano Ronaldo Lifesty : दुनिया में कार के शौकीनों कमी नहीं है. हर कोई अपने सपनों की कार खरीदना चहता है.पर दुनिया में कुछ कार ऐसी हैं जो हम में से ज्यादातर लोग कभी नहीं खरीद सकते. आपने कई महंगी कारें देखी होंगी जिनकी कीमत आपको हैरान करती होगी. वहीं पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्टस कार बुगाती ला वोचर नॉयर है. इस कार की कीमत 8.5 मिलियन डॉलर है.

महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Lifestyle) की करे तो वह आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कार (Worlds most expensive car) खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है. पुर्तगाल के कप्तान के पाल स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की ‘ला वोइतूर नोइरे’ (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है.

बुगाती ला वोचर नॉयर की भारत में कीमत करीब 87.6 करोड़ रुपए है. जबकि ऑन रोड कीमत 133 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है. वंडर कार में 380 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने की क्षमता है.रोनाल्डो महंगी कारों के शौकीन हैं. उनके गैराज में बुगाती वेयरॉन ग्रांड स्पोर्ट विटेसी, फरारी 599 जीटीओ, लेम्बॉर्गिनी अवेंतडोर, मैक्लारेन एमपी4 12सी जैसी महंगी कारें हैं. वे समय-समय पर अपनी इन कारों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Also Read: सोशल मीडिया से कमाई में भी सबसे आगे हैं रोनाल्डो, इंस्टाग्राम के हर पोस्‍ट से कमाते हैं इतनी बड़ी रकम

महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में सोशल मीडिया की दुनिया में इतिहास रच दिया. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बनकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. वह पिछले कुछ समय से फोटो-ब्लॉगिंग पोर्टल पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी रहे हैं. बता दें कि रोनाल्डो इस सोशल मीडिया पोर्टल से ही करोड़ों रुपये का कारोबार करते हैं. एक रिपोर्ट्स की मानें तो पुर्तगाली फुटबॉलर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6 कोरोड़ रुपये की आसमान छूती रकम वसूलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें