बेगूसराय में केस वापस नहीं लेने पर घर में घुसकर बरसायी लाठियां, महिला समेत चार लोग घायल

बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों ने हिंसक वारदातों को अंजम दिया है. मंगलवार को दबंगों ने एक परिवार को केस नहीं उठाने पर ईट एवं लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस वारदात में महिला सहित 3 को गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 2:02 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों ने हिंसक वारदातों को अंजम दिया है. मंगलवार को दबंगों ने एक परिवार को केस नहीं उठाने पर ईट एवं लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस वारदात में महिला सहित 3 को गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी की है. घायलों में लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग नुनु लाल दास एवं उनकी पत्नी सुशीला देवी तथा टुनटुन दास की पुत्री चांदनी कुमारी एवं पुत्र दीपक कुमार शामिल है.

बुजुर्ग को मरा हुआ समझ भाग गये आरोपित

परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना में केस दर्ज हुआ था. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित के परिवार की ओर से उस केस को उठाने की धमकी लगातार दी जा रही थी. केस उठाने से इनकार करने पर लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने घर पर हमला बोल दिया और घर में घुसकर लाठी-डंडे और ईट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. 70 वर्षीय बुजुर्ग नुनु लाल दास को मरा हुआ समझ, सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. फिलहाल सभी जख्मी बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती रहकर इलाजरत है. जहां महिला सहित दो बुजुर्ग की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

आवेदन आने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद होता रहा है. मारपीट के एक मामले पहले से दर्ज हैं. उस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर रखा है. उसी को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना है. अब तक इस घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पीड़ित पक्ष की ओर से अगर कोई आवेदन आता है तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version