20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से होकर पहली बार बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु गया मालवाहक जहाज, लदा है 200 टन चावल

jharkhand news: एफसीआई का 200 टन चावल लेकर पहली बार लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शिप साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह से पार किया. बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह पहुंचेगा. पटना से 2350 किलोमीटर दूरी तय कर कार्गो जहाज गुवाहाटी का पांडु बंदरगाह पहुंचेगा.

Jharkhand news: एफसीआई का 200 टन चावल लेकर लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शिप पहली बार झारखंड के गंगा क्षेत्र से गुरुवार शाम करीब 04:15 बजे साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह क्रॉस किया. बंदरगाह समीप गंगा नदी में ही छोटा यात्री जहाज के जरिये ड्राइवर को लाल बहादुर शास्त्री जहाज में चढ़ाया गया.

200 टन चावल लेकर आया जहाज

लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शीप एफसीआई का 200 टन चावल लेकर पटना के गायघाट बंदरगाह से शनिवार को रवाना हुआ था. जो लगभग 337 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरुवार शाम लगभग 3 बजे झारखंड के बॉर्डर में इंट्री किया. वहीं, 4 बजे लगभग बंदरगाह क्षेत्र में इंट्री किया. 04:10 बजे यात्री जहाज से ड्राइवर को लाल बहादुर शास्त्री जहाज में इंट्री किया. शाम 04:15 बजे लगभग मल्टी मॉडल बंदरगाह को कार्गो शिप क्रॉस करके फरक्का के लिए रवाना हुआ.

बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह गया

लाल बहादुर शास्त्री कार्गो जहाज के आगे-आगे एक पानी मापी सहित मेंटेनेंस जहाज चल रहा था. लाल बहादुर शास्त्री जहाज गुरुवार रात्रि फरक्का समीप रुकेगा. वहीं, शुक्रवार को फरक्का ब्रीज के रास्ते बांग्लादेश की सीमा में इंट्री करेगा और बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह चावल लेकर जायेगा. वहीं, गुरुवार सुबह को भागलपुर के केलाबाड़ी से कार्गो शिप साहिबगंज व फरक्का के लिए रवाना हुआ था. साहिबगंज से फरक्का की दूरी 74 किलोमीटर है.

Also Read: साहिबगंज में फॉसिल्स पार्क तैयार, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उदघाटन, जानें क्या होगी इसकी खासियत
डायमंड हार्बर से सुंदरवन जलमार्ग में करेगा प्रवेश

लाल बहादुर शास्त्री मालवाहक जहाज गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग से गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह पहुंचेगा. यह जहाज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट के अनुसार डायमंड हार्बर से सुंदरवन जलमार्ग में प्रवेश करेगा. जो हल्दिया से पहले है, इसके बाद जहाज राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश कर जायेगा. चावल लदे लाल बहादुर शास्त्री जहाज को 25 दिनों में गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह पहुंचना है. वहीं, बंदरगाह में तैनात एक्सपर्ट ने बताया कि गंगा में प्रत्येक एक किलोमीटर पर बांस का बम्बू हाथा लगा रहता है और मार्का के जरिये रुट पता चलता है.

2350 किलोमीटर की यात्रा तय करके गुवाहाटी पहुंचेगा कार्गो

पटना गायघाट बंदरगाह से गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह की दूरी लगभग 2350 किलोमीटर है. इस दूरी तय करके लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शीप गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह 25 दिनों में पहुंचेगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार-झारखंड क्षेत्र होकर खाद्यान लदा मालवाहक जहाज अंतरराष्ट्रीय सीमा होकर गुवाहाटी जा रहा है.

पटना से साहिबगंज तक 337 किमी दूरी तय हुआ : संजीव कुमार

इस संबंध में साहिबगंज IWAI के सहायक निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह होकर मालवाहक कार्गो शिप फरक्का के लिए रवाना हुआ. आज फरक्का से आगे की यात्रा पर निकलेगा. एफसीआई का 200 टन चावल लदा कार्गो शिप बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह जा रही है. लगभग 25 दिनों में इस जहाज को पांडु बंदरगाह पहुंचना है. पटना से साहिबगंज तक 337 किलोमीटर दूरी तय किया है. कुल 2350 किलोमीटर दूरी तय करके गुवाहाटी का पांडु बंदरगाह पहुंचेगा.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज में पहाड़ पर बनेगी 31 किलोमीटर लंबी सड़क, सांसद विजय हांसदा का वन विभाग को आश्वासन

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें