22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: कानपूर में पहली बार 991 मतदाता घर से डालेंगे वोट, इस दिन होगा मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार 80 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग वोटरों को घर से ही वोट डालेंगे. कानपुर नगर में 991 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सहमति दी है, इनसे 10 से 14 फरवरी तक मतदान कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार 80 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग वोटरों को घर से ही वोट डालने की चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है. बीएलओ ने सहमति पत्र लेकर डाटा तैयार कर लिया है. कानपुर नगर में 991 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सहमति दी है, इनसे 10 से 14 फरवरी तक मतदान कराया जाएगा.

कानपुर 10 विधानसभाओं में सबसे अधिक सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 139 मतदाता है, इसके लिए पॉलिटेक्निक में 11 फरवरी से प्रशिक्षण दिया जाएगा. घर पर वोट डलवाने के लिए दो मतदान अधिकारी, सभी पार्टियों के एजेंट, वीडियोग्राफर, सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहेंगे.

Also Read: क्या मायावती के बाद, योगी ने खत्म कर दिया बाहुबली अतीक अहमद का राजनैतिक वर्चस्व, ये दो गलतियां पड़ी भारी
इन विधानसभा में इतने मतदाता घर से देगें मत

बिल्हौर विधानसभा में 8,5 बिठूर में 103, कल्यानपुर में 70, गोविंद नगर में 81, सीसामऊ में 139, आर्य नगर में128, किदवई नगर में 85, कैंट में 136, महराजपुर 107 और घाटमपुर में 57 मतदाता घरों से वोट करेंगे .

Also Read: UP Chunav 2022: वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू, चुनाव लड़ने से पहले यह दस्तावेज साथ लाना न भूलें

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें