पहली बार कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में खेल संबंधी फिल्मों को दिया गया विशेष महत्व
पश्चिम बंगाल में लंबे समय से फुटबॉल व अन्य खेलों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान भी 'खेला होबे’ का नारा देकर इसे और दिलचस्प बना दिया था.
पश्चिम बंगाल में लंबे समय से फुटबॉल व अन्य खेलों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान भी ‘खेला होबे’ का नारा देकर इसे और दिलचस्प बना दिया था. इतना ही नहीं, जब वह बहुमत के साथ जीतकर वापस सत्ता में आयीं, तब से राज्य के सभी बड़े-बड़े उत्सवों में फुटबॉल व ‘खेला होबे’ की बात होती रही है. अब खेल का फीवर कोलकाता फिल्म महोत्सव में भी देखने को मिलेगा. बता दें कि इस वर्ष पहली बार खेल से जुड़ीं फिल्मों को केआइएफएफ ने विशेष महत्व दिया है.
Also Read: West Bengal Breaking News : हुगली में 72 घंटे बाद अलमारी से मिला वृद्धा का शव
अमिताभ बच्चन के सम्मान में होगी नौ फिल्मों की स्क्रीनिंग
इस वर्ष फिल्म महोत्सव का मुख्य फोकस बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. सात दिनों के फिल्म महोत्सव के दौरान उनकी नौ फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी.
फिल्म महोत्सव के दौरान इन दिग्गजों को दी जायेगी विशेष श्रद्धांजलि
28वें फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार तरुण मजूमदार, प्रदीप मुखर्जी, शिव कुमार शर्मा व एंजेला लेंसबरी को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जायेगा.
सेंटेनरी ट्रिब्यूट के लिए चुने गये नौ नाम
वहीं, इस वर्ष फिल्म महोत्सव के दौरान एलेन रेसनेस, पियर पावलो पासोलीनी, माइकल कोकयानिस, दिलीप कुमार, असित सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, भारती देवी, के असिफ व अली अकबर खान को सेंटेनरी ट्रिब्यूट दी जायेगी.
Also Read: कोलकाता में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम का होगा उद्घाटन
28वें फिल्म महोत्सव में खेल से जुड़ीं सात फिल्में दिखायी जायेंगी
28वें फिल्म महोत्सव में खेल से जुड़ीं सात फिल्में दिखायी जायेंगी. इस सेक्शन का नाम ‘गेम ऑन’ रखा गया है, जिसके तहत खेल से जुड़ी फिल्म ‘चक दे इंडिया’, ‘महेंद्र सिंह धोनी’, ‘मैरी कॉम’ सहित अन्य फिल्में दिखायी जायेंगी. इस साल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए कोई फोकस देश नहीं होने के बारे में पूछने पर केआइएफएफ के अध्यक्ष राज चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसा नहीं करने का कोई विशेष कारण नहीं है. हर वर्ष एक ही तरह से आयोजन नहीं किया जा सकता. वह कोशिश कर रहे हैं कि इस फिल्म महोत्सव के दौरान दुनियाभर की अच्छी फिल्में दिखायी जायें.