18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बेतला में ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर बाघ के हमले वाले ठिकाने पर जमे हैं वनकर्मी

पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र में बाघ द्वारा तीन लोगों पर हमला किये जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम हमले वाले ठिकाने पर जमे हैं. बाघ अब किधर रुख करता है, इस पर विशेष निगाह रखी जा रही है.

Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र के चुंगरु गांव अंतर्गत कोरवामड़ई और कुमंडीह के अमवाटीकर में बाघ द्वारा तीन व्यक्तियों पर हमला करने के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में जमी हुई है. बाघ के आने के महत्वपूर्ण ठिकानों पर वनकर्मी तैनात हैं. इसका प्रयास किया जा रहा है कि बाघ द्वारा दोबारा किसी भी मानव को क्षति नहीं पहुंचाया जा सके. टीम में वरीय पदाधिकारी भी शामिल है. वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम इस पर नजर बनाये रखी है कि बाघ अब किधर रुख करता है. इस स्थिति में की बाघ कहीं दूसरे इलाके में चला गया है, तब टीम को वहां से हटाया जायेगा.

जंगल और जानवर की सुरक्षा में जुटी वन विभाग की टीम

विभागीय पदाधिकारी के अनुसार, जंगल और जानवर की सुरक्षा में वन विभाग की टीम पूरी सक्रियता के साथ जुटी रहती है. हमला के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी वन कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

दूसरे दिन भी चलाया गया अभियान

जंगल से सटे गांव में लाउडस्पीकर द्वारा दूसरे दिन भी लोगों को सावधान रहने के लिए अभियान चलाया गया. गांव में घूम घूम कर वनकर्मियों ने लोगों को जंगल जाने से मना किया. लोगों से सावधान रहने व सहयोग करने की अपील की गयी. हालांकि बाघ के हमले के बाद ग्रामीण सहम गये हैं. घटना वाले इलाके में लोगों में खौफ बना हुआ है. इसीलिए स्वत: जंगल की और उनकी गतिविधि कम हो गयी है. तीनों हमला महुआ चुनने वाले लोगों पर हुई है. इसलिए जंगल में महुआ के पेड़ के पास जाकर महुआ चुनने वाले लोगों में काफी दहशत है.

Also Read: Jharkhand News: बेतला में बाघ के हमले से ग्रामीण भयभीत, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

आदमखोर नहीं है बाघ

बेतला प्रक्षेत्र के वनपाल उमेश दुबे ने कहा कि बाघ आदमखोर नहीं है. क्योंकि यदि आदमखोर होता तो सिर्फ हमला करके छोड़ नहीं देता. इंसानों पर हमला संभवतः बाघ ने किसी जानवर को समझकर किया है. हालांकि, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बाघ के पगमार्क प्राप्त हुए हैं. उसके आधार पर छानबीन की जा रही है.

बाघ की सभी गतिविधियों पर रखी जा रही नजर : रेंजर

इस संबंध में बेतला पार्क क्षेत्र के रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि बाघ की सभी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. हालांकि बाघ को दूसरे दिन प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा गया है. टीम की सक्रियता संभावित ठिकानों पर बनी हुई है. जब तक बाघ के दूसरे क्षेत्र में जाने की पुख्ता खबर नहीं मिल जाती, तब तक वन कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें